बांका (कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता और एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह के संयुक्त निर्देश पर सुईया पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान के तहत तीन थानों के वांछित व फरार अभियुक्त प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ सुईया थाना के अलावा बेलहर थाना व आनंदपुर ओपी में भी 4 मामले दर्ज हैं. भलुआ गांव का प्रसाद यादव तुलसी यादव का बेटा है.
बकरी खरीददार बनकर गई थी पुलिस
सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय और अजय कुमार सिंह ने नाटकीय ढंग से डूमरडीहा व पहाड़पुर गांव के बीच प्रसाद यादव को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के लिए बकरी खरीददार बन कर पुलिस टीम पहुंची थी.
यह भी पढ़ें- बांका में टेलीमेडिसिन सेवा की शुरुआत के लिए सदर अस्पताल में हुआ ड्राई रन
सुईया थाना में दर्ज है हत्या का केस
प्रसाद यादव के खिलाफ सुईया थाना में कांड संख्या 57/20 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. आरोप है कि उसने घर में घुसकर एक नाबालिग को गले में फंदा डालकर मार डाला. आनंदपुर ओपी में उसके खिलाफ नक्सल एक्ट के तहत केस दर्ज है. बेलहर थाना में प्रसाद यादव पर रंगदारी मांगने और मारपीट करने का केस दर्ज है.