ETV Bharat / state

बांका पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, बैंक लूटने की थी तैयारी

बांका पुलिस ने दर्जनों आपराधिक मामलों में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सभी की गिरफ्तारी बांका थाना क्षेत्र से ही हुई है. ये अपराधी बैंक लूट को अंजाम देने वाले थे.

banka
banka
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 5:32 PM IST

बांका: लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बांका पुलिस की ओर से विशेष रणनीति तैयार की गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को बांका पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार सबसे शातिर है. उसके विरुद्ध बांका जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

banka
बांका पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पांच अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लूट, अपहरण, छिनतई सहित अन्य अपराधिक मामलों में शामिल पांच अपराधियों को लूटी हुई बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी बांका थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार, राजकुमार मंडल, नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार और प्रदीप यादव शामिल हैं. सभी अपराधियों ने पिछले दिनों बकरी व्यवसाई से 36 हजार 500 रुपए की लूट की थी. इसके अलावा लार्सन एंड टर्बो कंपनी के कर्मचारी से प्रभावती नगर में 63 हजार रुपए लूट लिए थे. साथ ही दर्जनों बाइक और मोबाइल की भी छिनतई कर चुके हैं.

कुंदन का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार सबसे शातिर है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. हाल ही में बांका थाना क्षेत्र के ही चक्काडीह गांव से एक नाबालिग का भी अपहरण कर लिया था. इसका तार बांका, भागलपुर, सहित झारखंड के कई जिलों से जुड़ा हुआ है.

बांका
गिरफ्तार अपराधी

बैंक लूट को देने वाले थे अंजाम
एसपी ने यह भी बताया कि सभी अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है. जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मामला तो दर्ज है ही, इसके अलावा झारखंड के गोड्डा, दुमका, देवघर सहित अन्य जिलों में भी इसका क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता लगाया जा रहा है. सभी अपराधी बैंक लूट को भी अंजाम देने वाले थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. अंतरराज्यीय गिरोह है या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है.

बांका: लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण का फैलाव रोकने के साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बांका पुलिस की ओर से विशेष रणनीति तैयार की गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को बांका पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार सबसे शातिर है. उसके विरुद्ध बांका जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं.

banka
बांका पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पांच अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लूट, अपहरण, छिनतई सहित अन्य अपराधिक मामलों में शामिल पांच अपराधियों को लूटी हुई बाइक और दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी बांका थाना क्षेत्र से हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार, राजकुमार मंडल, नीरज कुमार, मिथिलेश कुमार और प्रदीप यादव शामिल हैं. सभी अपराधियों ने पिछले दिनों बकरी व्यवसाई से 36 हजार 500 रुपए की लूट की थी. इसके अलावा लार्सन एंड टर्बो कंपनी के कर्मचारी से प्रभावती नगर में 63 हजार रुपए लूट लिए थे. साथ ही दर्जनों बाइक और मोबाइल की भी छिनतई कर चुके हैं.

कुंदन का रहा है आपराधिक इतिहास
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुंदन कुमार सबसे शातिर है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. अपहरण, लूट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. हाल ही में बांका थाना क्षेत्र के ही चक्काडीह गांव से एक नाबालिग का भी अपहरण कर लिया था. इसका तार बांका, भागलपुर, सहित झारखंड के कई जिलों से जुड़ा हुआ है.

बांका
गिरफ्तार अपराधी

बैंक लूट को देने वाले थे अंजाम
एसपी ने यह भी बताया कि सभी अपराधियों के इतिहास को खंगाला जा रहा है. जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मामला तो दर्ज है ही, इसके अलावा झारखंड के गोड्डा, दुमका, देवघर सहित अन्य जिलों में भी इसका क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता लगाया जा रहा है. सभी अपराधी बैंक लूट को भी अंजाम देने वाले थे. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने विभिन्न कांडों में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है. अंतरराज्यीय गिरोह है या नहीं इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.