ETV Bharat / state

22 किलोमीटर साइकिल चलाकर मंदार पर्वत पहुंचे बांका डीएम, बौंसी मेले की तैयारियों का लिया जायजा - ETV Bharat News

आगामी 14 जनवरी से बांका जिले में मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला ( Bounsi Mela In Banka) का आयोजन किया जायेगा. डीएम अंशुल कुमार बांका से मंदार पर्वत साइकिल से पहुंचे और मेले की तैयारियों का स्थल निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. पढ़ें पूरी खबर..

बांका डीएम अंशुल कुमार
बांका डीएम अंशुल कुमार
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:46 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले के बौंसी में 14 जनवरी से मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला (Mandar Mahotsav In Banka) का आयोजन हर वर्ष होता है. आगामी मेले की की तैयारी को लेकर बांका डीएम अंशुल कुमार अपने आवास से 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर बौंसी के विश्व प्रसिद्ध मंदार पर्वत पहुंचे और आगामी मेले से जुड़े तैयारियों का स्थल जायला (Banka DM Anshul Kumar Inspected Mandar Mountain) लिया. इस दौरान डीएम ने पदाधिकारी को समय पूर्व आवश्यक कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-बांका: मंदार महोत्सव में गायक शब्बीर कुमार ने बांधा समा,मंत्रमुग्ध हुए लोग

"मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेले होने जा रहा है. मेले के बेहतर तैयारियों को लेकर अधिकारियों से ऑन ग्रांउड जानकारी ली गई. वहां जो भी कमियां और आवश्यकता दिखी, उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. जल्द मेले की तैयारी को लेकर बैठक भी की जायेगी."-अंशुल कुमार, बांका डीएम

मेले से जुड़े एक-एक जगहों का लिया जायजाः डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान डीलक्स शौचालय, नवनिर्मित मंदार मेला मंच, मेला मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान वे मेला मैदान स्थित मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी पहुंचे, जहां उन्होंने अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता से आवश्यक जानकारियां हासिल की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कृषि प्रदर्शनी के संबंध में डीएम को अवगत कराया. इस पर डीएम ने प्रदर्शनी की साफ-सफाई और रंग-रोगन अभिलंब नगर पंचायत से कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. इस दौरान मेला मैदान का निरीक्षण कर इसकी साफ-सफाई और अन्य कार्य जल्द से जल्द कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

मंदार मेल ग्राउंड के साफ-सफाई का दिया निर्देशः मेला ग्राउंड के निरीक्षण के बाद डीएम मंदार हिल रेलवे स्टेशन के रेल मैदान का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि यहां पर पतंगबाजी, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. साथ ही कृषि विभाग के मंदार मेल ग्राउंड के समीप कृषि फॉर्म का जायजा लिया. बता दें कि मेले के दौरान यहां पर पतंगबाजी, तीरंदाजी सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है.

डीएम के 22 किलोमीटर साइकिलिंग की हो रही है चर्चाः बता दें कि रविवार को बांका डीएम सुबह-सुबह साइकिल चलाकर जिलाधिकारी आवास से मंदार के लिए निकले तो लोगो अचंभित हो गए। मॉर्निंग साइकलिंग पर निकले डीएम बांका से करीब 22 किलोमीटर दूर मंदार पहुंच गए. मालूम हो कि डीएम अंशुल कुमार अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं. मंदार पहुंचने पर उन्होंने मंदार के आसपास कई जगहों पर विकास कार्यों का जायजा लिया. डीएम ने पापहरणी मेला की तैयारी (Paapaharanee Mela In Banka) का भी निर्देश दिया. मौके पर अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, पर्यटन विभाग के मंदार प्रभारी मुकेश कुमार, स्थानीय मनीष अग्रवाल, जयवंत सिंह, सोनू कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-बांका में मंदार महोत्सव की तैयारी शुरू, नावार्ड हाट होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र

बांका: बिहार के बांका जिले के बौंसी में 14 जनवरी से मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेला (Mandar Mahotsav In Banka) का आयोजन हर वर्ष होता है. आगामी मेले की की तैयारी को लेकर बांका डीएम अंशुल कुमार अपने आवास से 25 किलोमीटर साइकिल चलाकर बौंसी के विश्व प्रसिद्ध मंदार पर्वत पहुंचे और आगामी मेले से जुड़े तैयारियों का स्थल जायला (Banka DM Anshul Kumar Inspected Mandar Mountain) लिया. इस दौरान डीएम ने पदाधिकारी को समय पूर्व आवश्यक कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें-बांका: मंदार महोत्सव में गायक शब्बीर कुमार ने बांधा समा,मंत्रमुग्ध हुए लोग

"मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी से मंदार महोत्सव सह राजकीय बौंसी मेले होने जा रहा है. मेले के बेहतर तैयारियों को लेकर अधिकारियों से ऑन ग्रांउड जानकारी ली गई. वहां जो भी कमियां और आवश्यकता दिखी, उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. जल्द मेले की तैयारी को लेकर बैठक भी की जायेगी."-अंशुल कुमार, बांका डीएम

मेले से जुड़े एक-एक जगहों का लिया जायजाः डीएम ने अपने निरीक्षण के दौरान डीलक्स शौचालय, नवनिर्मित मंदार मेला मंच, मेला मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान वे मेला मैदान स्थित मुनेश्वर कृषि प्रदर्शनी पहुंचे, जहां उन्होंने अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता से आवश्यक जानकारियां हासिल की. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने कृषि प्रदर्शनी के संबंध में डीएम को अवगत कराया. इस पर डीएम ने प्रदर्शनी की साफ-सफाई और रंग-रोगन अभिलंब नगर पंचायत से कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया. इस दौरान मेला मैदान का निरीक्षण कर इसकी साफ-सफाई और अन्य कार्य जल्द से जल्द कराने का अधिकारियों को निर्देश दिया.

मंदार मेल ग्राउंड के साफ-सफाई का दिया निर्देशः मेला ग्राउंड के निरीक्षण के बाद डीएम मंदार हिल रेलवे स्टेशन के रेल मैदान का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने बताया कि यहां पर पतंगबाजी, कबड्डी सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. साथ ही कृषि विभाग के मंदार मेल ग्राउंड के समीप कृषि फॉर्म का जायजा लिया. बता दें कि मेले के दौरान यहां पर पतंगबाजी, तीरंदाजी सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है.

डीएम के 22 किलोमीटर साइकिलिंग की हो रही है चर्चाः बता दें कि रविवार को बांका डीएम सुबह-सुबह साइकिल चलाकर जिलाधिकारी आवास से मंदार के लिए निकले तो लोगो अचंभित हो गए। मॉर्निंग साइकलिंग पर निकले डीएम बांका से करीब 22 किलोमीटर दूर मंदार पहुंच गए. मालूम हो कि डीएम अंशुल कुमार अपने स्वास्थ्य के प्रति हमेशा सजग रहते हैं. मंदार पहुंचने पर उन्होंने मंदार के आसपास कई जगहों पर विकास कार्यों का जायजा लिया. डीएम ने पापहरणी मेला की तैयारी (Paapaharanee Mela In Banka) का भी निर्देश दिया. मौके पर अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता, पर्यटन विभाग के मंदार प्रभारी मुकेश कुमार, स्थानीय मनीष अग्रवाल, जयवंत सिंह, सोनू कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-बांका में मंदार महोत्सव की तैयारी शुरू, नावार्ड हाट होगा मुख्य आकर्षण का केंद्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.