बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने पर जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर है. जिले में अब तक दो कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. एक मरीज भागलपुर में है तो दूसरा मरीज बांका में इलाजरत है. जिला प्रशासन ने पूरी सतर्कता बरतते हुए अन्य जिलों से जोड़ने वाली तमाम सड़कों को सील कर दिया है. सीमा पर बैरिकेडिंग कर मजिस्ट्रेट से लेकर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है. ताकि वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके. सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने दिया जा रहा है.
कुलहड़िया गांव में बैरिकेडिंग
बांका को भागलपुर, मुंगेर, जमुई, देवघर, गोड्डा और दुमका से जोड़ने वाली सड़क को भी सील कर दिया गया है. बांका-भागलपुर सीमा पर कुलहड़िया गांव में बैरिकेडिंग कर दी गई है. ताकि वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सके.
कुलहड़िया सीमा पर तैनात एसआई रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि सीमा पर पूरी चौकसी बरती जा रही है. वाहनों की आवाजाही पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है. विशेष परिस्थिति में ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है. अस्थाई शिविर भी बनाया गया है. जहां 24 घंटे ड्यूटी पर जवान तैनात रहकर कार्य का निर्वहन कर रहे हैं.
सीमा में प्रवेश करने पर रोक
कुलहड़िया सीमा पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रभात रंजन अरुण ने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है. शेष वाहनों को बांका की सीमा में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है. विशेष परिस्थिति में डीएम से निर्गत पास के आधार पर ही लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है.
सड़क को पूर्णतः बंद कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घरों में रहे और घर से बाहर ना निकलें. विषम परिस्थिति में निकलने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.