बांका: जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के मौलानाचक गांव में बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची दो पुलिस जवानों पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर (Police attacked in Amarpur) दिया. दोनों की पिस्टल और मोबाइल फोन छीन लिए. पुलिस पिस्टल छीनने की बात की पुष्टि नहीं कर रही है. बांका के एसपी ने पुलिस के साथ मारपीट की बात काे स्वीकार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को मौलानाचक गांव के लालमोहन गोस्वामी को पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.
इसे भी पढ़ेंः बांका में मिट्टी खुदाई के दौरान महिला के ऊपर गिरा धंसना, दम घुंटने से मौत
आरोपी के साथ हुई झड़पः पुलिस के पहुंचने के पूर्व टाइगर मोबाइल के जवान मुकेश कुमार एवं महेंद्र सिंह गांव पहुंच गए तथा आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास करने लगे. दोनों जवानों के साथ आरोपी की झड़प होते देख उसके परिजन पुलिस जवानों से भिड़ गए. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों जवानों को खदेड़ कर सजौर थाना क्षेत्र के लखानी पोखर गांव तक पंहुचा दिया. वहां के ग्रामीणों ने दोनों जवानों को बचाया. इस बीच दोनों के पिस्टल एवं मोबाइल भी छीन लिए जाने की बात कही (Pistol snatched from police in Amarpur) जा रही है.
आरोपी का भाई हिरासत मेंः लिया घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव तथा थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सजौर पुलिस के एएसआई भगवान चौधरी जवानों के साथ गांव पहुंचे. आरोपी को खोजने के साथ ही पिस्टल एवं मोबाइल ढूंढने के लिए खेतों में उतर गए. लेकिन ना तो पिस्टल मिला ना ही मोबाइल. पुलिस ने घेराबंदी कर रतनगंज से आरोपी के भाई पांडव गोस्वामी तथा एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लेती आयी.
इसे भी पढ़ेंः बांका में छात्रा के साथ दुष्कर्म, 4 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस कर रही परहेजः कुछ देर बाद घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी मंगलेश कुमार सिंह तथा एसडीपीओ विपिन बिहारी भी मौलानाचक गांव पहुंचे. वहां उन्होंने पूछताछ शुरू की. हालांकि उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने फिर एक युवती तथा एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया. इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा कुछ भी बोलने से परहेज किया जा रहा है.
"अमरपुर के मौलानाचक गांव में पुलिस के साथ मारपीट की सूचना मिली है, इसकी जांच की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी"- डॉ सत्यप्रकाश, एसपी, बांका