ETV Bharat / state

एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने एंबुलेंस कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था. प्रोत्साहन राशि तो नहीं मिली, लेकिन उनके वेतन में कटौती की जाने लगी. इसको लेकर मंगलवार यानी आज से जिले के सभी एंबुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं.

Banka
एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:28 AM IST

बांका: कोरोना काल में लगातार काम करने के एवज में प्रोत्साहन राशि देने और वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिले के तमाम एंबुलेंस कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

बता दें कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में अभी 26 एंबुलेंस कर्मी कार्यरत है, ऐसे में इन सभी के हड़ताल पर चल जाने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ेगा.

बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने का किया था वादा

वहीं, बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जिले में कार्यरत सभी एंबुलेंस कर्मियों ने 6 महीने तक लगातार परिवार से दूर रहकर और अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है, जिसको देखते हुए सरकार ने एंबुलेंस कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी.

उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि से तो सभी को वंचित कर ही दिया, लेकिन प्रत्येक महीने एंबुलेंस कर्मियों के वेतन से 1 हजार की कटौती की जाने लगी. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार ने जो प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था उसे पूरा करे और मनमाने तरीके से वेतन की कटौती पर रोक लगाए, क्योंकि एंबुलेंस कर्मियों को मात्र 8 से 10 हजार ही मिलता है, यदि उसमें से भी एक हजार काट लिया जाएगा तो हमारे लिये समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

Banka
एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पॉजिटिव होने पर 14 दिनों का काट लिया वेतन

एंबुलेंस कर्मी संधीर कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कंधे से कंधा मिलाकर लगातार काम किया है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों को घर से लाकर उनका जांच करवाया है और पॉजिटिव होने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर तक पहुंचाया है. इस दौरान स्वयं पॉजिटिव हो जाने पर लकड़ी कोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में रहे और जब इसके बाद ड्यूटी ज्वाइन कि तो स्वास्थ्य प्रबंधन न 14 दिनों का वेतन काट लिया, पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाता है, इसलिए अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

बांका: कोरोना काल में लगातार काम करने के एवज में प्रोत्साहन राशि देने और वेतन कटौती पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिले के तमाम एंबुलेंस कर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है.

बता दें कि जिले के विभिन्न अस्पतालों में अभी 26 एंबुलेंस कर्मी कार्यरत है, ऐसे में इन सभी के हड़ताल पर चल जाने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ेगा.

बुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने का किया था वादा

वहीं, बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ इंटक के जिलाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जिले में कार्यरत सभी एंबुलेंस कर्मियों ने 6 महीने तक लगातार परिवार से दूर रहकर और अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया है, जिसको देखते हुए सरकार ने एंबुलेंस कर्मियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की थी.

उन्होंने बताया कि प्रोत्साहन राशि से तो सभी को वंचित कर ही दिया, लेकिन प्रत्येक महीने एंबुलेंस कर्मियों के वेतन से 1 हजार की कटौती की जाने लगी. ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार ने जो प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया था उसे पूरा करे और मनमाने तरीके से वेतन की कटौती पर रोक लगाए, क्योंकि एंबुलेंस कर्मियों को मात्र 8 से 10 हजार ही मिलता है, यदि उसमें से भी एक हजार काट लिया जाएगा तो हमारे लिये समस्या उत्पन्न हो जाएगी.

Banka
एंबुलेंस कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

पॉजिटिव होने पर 14 दिनों का काट लिया वेतन

एंबुलेंस कर्मी संधीर कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के कंधे से कंधा मिलाकर लगातार काम किया है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध मरीजों को घर से लाकर उनका जांच करवाया है और पॉजिटिव होने पर उन्हें आइसोलेशन सेंटर तक पहुंचाया है. इस दौरान स्वयं पॉजिटिव हो जाने पर लकड़ी कोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में रहे और जब इसके बाद ड्यूटी ज्वाइन कि तो स्वास्थ्य प्रबंधन न 14 दिनों का वेतन काट लिया, पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाता है, इसलिए अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.