बांका: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी बढ़ गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जहां आम लोगों को लेकर अलर्ट है. वहीं, जेल प्रशासन भी कैदियों को लेकर सतर्क है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जेल प्रशासन की ओर से तमाम एहतियात बरती जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
हालांकि कैदियों के लिए भी वैक्सीनेशन जरूरी है. इसको लेकर जेल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है. कैदियों के वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा गया है, लेकिन टीकाकरण में सबसे प्रमुख दस्तावेज आधार कार्ड की कमी बाधा बन रही है.
परिजन नहीं दिखा रहे दिलचस्पी
बता दें कि बांका मंडल कारा में लगभग एक हजार कैदी हैं. लेकिन इनमें से 75 फीसदी कैदियों के पास आधार कार्ड ही नहीं है. वहीं, इन कैदियों के परिजन आधार कार्ड मुहैया करवाने को लेकर भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.
जल्द से जल्द आधार कार्ड जमा करवाने का प्रयास
हालांकि जेल प्रशासन की ओर से कैदियों का आधार कार्ड जमा करवाने के लिए लगातार स्पेशल ड्राइव चलाया जा रहा है. इसमें एक कर्मी बंदी के परिजन से बात कर वाट्सएप और इमेल पर आधार कार्ड मंगवा रहे हैं. प्रशासन का प्रयास है कि जितनी जल्दी आधार कार्ड की कॉपी जमा हो जाएगी, उतनी ही जल्दी सभी कैदियों को टीका लगा दिया जाएगा.
महज सौ आधार कार्ड
बताया जा रहा है कि कैदियों के वैक्सीनेशन के लिए जेल प्रशासन की ओर से आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा लेने के लिए बांका जेल के मेन गेट पर एक टेबल रखकर काउंटर बना दिया गया है. लेकिन बंदी के परिजन वहां आधार कार्ड का फोटो कॉपी नहीं पहुंचाते हैं. अब तक जेल प्रशासन को महज सौ आधार कार्ड की फोटो कॉपी मिली है.
कोरोना से बचाव के लिए हर संभव उपाय
बांका मंडल कारा के जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हर उपाय किए जा रहे हैं. जेल आईजी के निर्देश पर कैदियों के टीकाकरण की सारी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है. हालांकि, जागरुकता के आभाव में इसमें तेजी नहीं है. इसके लिए स्पेशल ड्राइव भी चलाया गया है. उम्मीद है कि जल्द आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा होने में तेजी आएगी. जैसे ही आधार कार्ड जमा हो जाएगा बंदियों का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा.