ETV Bharat / state

Banka Crime News: नाले के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या - banka bihar

बांका (Banka) के रजौन थाना इलाके में गांव के ही कुछ लोगों ने एक युवक को पीट- पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

BANKA
जमीन विवाद में 19 वर्षीय युवक की हत्या
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 4:18 PM IST

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में नाले की जमीन के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला रजौन थाना क्षेत्र (Rajoun Police Station) के गोपालपुर गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान राजेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें...लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 18 जून की देर रात 8-10 लोग घर में घुस गए और युवक की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Maayaganj Hospital Bhagalpur) ले जाया गया.

उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान 22 जून को युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया : दिव्यांग युवक की पीट- पीटकर हत्या, आरोपी चाचा और भाई फरार

'विगत 18 जून को धनंजय कुमार भोज खाकर अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच पूर्व से घात लगाए दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे और सरिये से उस पर बेरहमी से प्रहार किया. जिसमें वह लहूलुहान हो गया था. घायलावस्था में उसे भागलपुर लेकर पहुंचे. वहां से उसे पटना (Patna)रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान 22 जून को उसकी मौत हो गयी. सुरेश यादव, अरविंद यादव, पांचू यादव, महेंद्र यादव, रामस्वरूप यादव, शिवचरण यादव, घोलटू यादव सहित अन्य ने बेहरहमी से पिटाई कर बेटे की हत्या कर दी'.- राजेन्द्र यादव, मृतक के पिता

'नाली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी. युवक को इतना पीटा गया कि सिर के बाएं हिस्से में सूजन हो गया. खून से लथपथ हालत में युवक को भागलपुर लेकर गए थे. जहां से पटना रेफर कर दिया गया था'.- शशिधर यादव, मृतक के मौसा

'युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के पिता ने मामले को लेकर रजौन थाने में 5 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.- बुद्धदेव पासवान, रजौन थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें...बांका में छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर कर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

बांका में आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिलते रहती है. कुछ ही दिन पहले अमरपुर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड के पास काशी खंड मुशहरी टोला में दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें...बांका: फसल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर रखवाले की हत्या, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दूसरी घटना में जिले के मोहनपुर गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की रात फसल की रक्षा कर रहे संतोष सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. मृतक की पत्नी कंचन देवी ने गांव के सात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें...बांका: खेत से चना उखाड़ने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

वहीं, जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में फसल चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

बांका: बिहार के बांका (Banka) जिले में नाले की जमीन के विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मामला रजौन थाना क्षेत्र (Rajoun Police Station) के गोपालपुर गांव का बताया जा रहा है. मृतक की पहचान राजेंद्र यादव के 19 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें...लखीसरायः बुजुर्ग को पीटने के बाद तेजाब डालकर मार डाला, कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 18 जून की देर रात 8-10 लोग घर में घुस गए और युवक की बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल (Maayaganj Hospital Bhagalpur) ले जाया गया.

उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान 22 जून को युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया : दिव्यांग युवक की पीट- पीटकर हत्या, आरोपी चाचा और भाई फरार

'विगत 18 जून को धनंजय कुमार भोज खाकर अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच पूर्व से घात लगाए दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे और सरिये से उस पर बेरहमी से प्रहार किया. जिसमें वह लहूलुहान हो गया था. घायलावस्था में उसे भागलपुर लेकर पहुंचे. वहां से उसे पटना (Patna)रेफर कर दिया गया था. वहां इलाज के दौरान 22 जून को उसकी मौत हो गयी. सुरेश यादव, अरविंद यादव, पांचू यादव, महेंद्र यादव, रामस्वरूप यादव, शिवचरण यादव, घोलटू यादव सहित अन्य ने बेहरहमी से पिटाई कर बेटे की हत्या कर दी'.- राजेन्द्र यादव, मृतक के पिता

'नाली विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने घर में घुसकर बेरहमी से युवक की पिटाई कर दी. युवक को इतना पीटा गया कि सिर के बाएं हिस्से में सूजन हो गया. खून से लथपथ हालत में युवक को भागलपुर लेकर गए थे. जहां से पटना रेफर कर दिया गया था'.- शशिधर यादव, मृतक के मौसा

'युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के पिता ने मामले को लेकर रजौन थाने में 5 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'.- बुद्धदेव पासवान, रजौन थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें...बांका में छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीटकर कर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

बांका में आए दिन इस तरह की घटना देखने को मिलते रहती है. कुछ ही दिन पहले अमरपुर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड के पास काशी खंड मुशहरी टोला में दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक छह माह की गर्भवती महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें...बांका: फसल चोरी के आरोप में पीट-पीटकर रखवाले की हत्या, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दूसरी घटना में जिले के मोहनपुर गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार की रात फसल की रक्षा कर रहे संतोष सिंह को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था. मृतक की पत्नी कंचन देवी ने गांव के सात लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें...बांका: खेत से चना उखाड़ने के विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या

वहीं, जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र में फसल चोरी के आरोप में एक युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.