बांका: फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इससे गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने शव के साथ बांका-बेलहर मेन रोड को सलैया मोड़ के पास जाम कर दिया. साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की.
ये भी पढ़ें- बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने से जिंदा जले 6 बच्चे
मृतक की पहचान 61 साल के बेचन तांती के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बाइक पर सवार होकर अपने दो साथी भोला तांती और महेंद्र तांती के साथ सोमवार की शाम अपने घर सलैया की ओर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
इससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने बेचन तांती को भागलपुर मायगंज अस्पताल रेफर कर दिया. इलाज के दौरान बेचन तांती की मौत हो गई.
मुआवजे और उचित कार्रवाई का आश्वासन
इसी घटना से गुस्साए लोगों ने बांका-बेलहर मेन रोड को करीब ढाई घंटे तक जाम किया. साथ ही दोषी बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की. हालांकि सड़क जाम की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को मुआवजे और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
बाइक चालक की हुई पहचान
मौके पर पहुंचे फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष मो. सफदर अली ने बताया कि बाइक चालक की पहचान कर ली गई है. वह गोड़ा निवासी शम्भू तांती का पुत्र केशो तांती है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
परिजनों से प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा गया है.