ETV Bharat / state

युवक ने शराब के नशे में महिला की डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या - banka today news

बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में एक सब्जी बेचने वाली महिला की शराब के नशे में एक युवक ने डंडे से पीटकर हत्या कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. वहीं आरोपी मौके से फरार है.

डंडे से पीटकर महिला की कर दी गई हत्या.
डंडे से पीटकर महिला की कर दी गई हत्या.
author img

By

Published : Jun 21, 2020, 7:17 PM IST

बांका: जिले का धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत विरानिया गांव में सब्जी बेचने वाली महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सब्जी बेचने के लिए निकली थी महिला
महिला की पहचान नरेश मंडल की पत्नी 65 वर्षीय कामा देवी के रूप में हुई है. कामा देवी रोजाना की तरह अपने घर से सब्जी बेचने के लिए निकली थी. पड़ोस में सब्जी देने के बाद जैसे वो बाहर निकली. शराब के नशे में गांव के दबंग युवक दिलीप सिंह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सब्जी मांगा. महिला ने देने से मना किया तो युवक ने आक्रोशित होकर महिला के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई है. स्थानीय लोगों ने धोरैया थाना को इसकी सूचना दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
डंडे से पीटकर महिला की कर दी गई हत्या.

डंडे से मारकर दबंग युवक ने कर दी हत्या
मृत महिला कामा देवी के पति नरेश मंडल ने बताया कि रोजाना की तरह सब्जी बेचने के लिए घर से निकली थी. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गांव के दबंग बलराम सिंह के पुत्र दिलीप सिंह ने शराब के नशे में गाली-गलौज किया और सब्जी नहीं देने पर पत्नी के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि डंडे से सिर पर जोरदार प्रहार किया गया था, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के पति नरेश मंडल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. हत्या में शामिल लोग घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

बांका: जिले का धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत विरानिया गांव में सब्जी बेचने वाली महिला की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि हत्या में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

सब्जी बेचने के लिए निकली थी महिला
महिला की पहचान नरेश मंडल की पत्नी 65 वर्षीय कामा देवी के रूप में हुई है. कामा देवी रोजाना की तरह अपने घर से सब्जी बेचने के लिए निकली थी. पड़ोस में सब्जी देने के बाद जैसे वो बाहर निकली. शराब के नशे में गांव के दबंग युवक दिलीप सिंह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए सब्जी मांगा. महिला ने देने से मना किया तो युवक ने आक्रोशित होकर महिला के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई है. स्थानीय लोगों ने धोरैया थाना को इसकी सूचना दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
डंडे से पीटकर महिला की कर दी गई हत्या.

डंडे से मारकर दबंग युवक ने कर दी हत्या
मृत महिला कामा देवी के पति नरेश मंडल ने बताया कि रोजाना की तरह सब्जी बेचने के लिए घर से निकली थी. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. गांव के दबंग बलराम सिंह के पुत्र दिलीप सिंह ने शराब के नशे में गाली-गलौज किया और सब्जी नहीं देने पर पत्नी के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी
धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर राय ने बताया कि डंडे से सिर पर जोरदार प्रहार किया गया था, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतक के पति नरेश मंडल के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. हत्या में शामिल लोग घर से फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.