ETV Bharat / state

बांका: कोरोना मरीज के संपर्क में आए 70 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन, 40 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया - डोर टू डोर सर्वे

डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत जिस प्रखंड के गांव से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहां 3 किलोमीटर के दायरे को सील करने के साथ-साथ डोर टू डोर सर्वे और सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है.

70 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
70 लोगों को किया गया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 11:34 PM IST

बांका: जिले में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसको लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने प्रेस वार्ता कर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. डीएम ने बताया कि 22 अप्रैल को सूचना मिलने के बाद कोरोना वायरस के कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग शुरू कर दिया गया था. 2 लोगों को 22 अप्रैल को ही चिन्हित कर लिया गया था. जिसमें एक बेलहर के विशनपुर का युवक पॉजिटिव पाया गया. जबकि अमरपुर के मेनमा गांव के युवक का रिपोर्ट अभी आना बांकी है.

वहीं, पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग के लिए जिला स्तर पर पुलिस की मदद से एक टीम बनाई गई थी. जिसमें 70 लोगों को चिन्हित कर सभी को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जबकि 40 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज में नहीं दिख रहा है लक्षण
डीएम ने बताया कि बिशनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. हालांकि वह 21 और 22 अप्रैल को बांका जिला में रहा है और घुमा भी है. इसलिए संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को अलग रखा जाएगा. साथ ही बताया कि जो भी पॉजिटिव मरीज मिलेंगे उन्हे होटल के अलग-अलग कमरे में रखा जा रहा है. सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के मुताबिक अस्पताल में पॉजिटिव मरीज को नहीं रखना है. संदिग्ध मरीज के लिए भी फनटाइम सेंटर की व्यवस्था की गई है. सदर अस्पताल के बाहर जांच के लिए व्यवस्था की गई है. उसी के पास 100 लोगों को रखने के लिए भवन चिन्हित किया गया है. जहां अलग-अलग कमरे में जो भी संक्रमित होंगे या आएंगे उन्हें रखा जाएगा.

गांव को किया जा रहा है सील
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत जिस प्रखंड के गांव से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहां 3 किलोमीटर के दायरे को सील करने के साथ-साथ डोर टू डोर सर्वे और सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है. साथ ही तमाम गतिविधियों पर भी रोक लगाया जाना है. बिशनपुर गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा डीएम ने बताया कि झारखंड के देवघर से सटे चांदन प्रखंड के तीन पंचायत और मुंगेर जिले से सटे सभी प्रखंड के पंचायतों में भी शनिवार से डोर टू डोर सर्वे शुरू हो जाएगा.

बांका: जिले में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसको लेकर डीएम सुहर्ष भगत ने प्रेस वार्ता कर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी. डीएम ने बताया कि 22 अप्रैल को सूचना मिलने के बाद कोरोना वायरस के कॉन्ट्रैक्ट रेसिंग शुरू कर दिया गया था. 2 लोगों को 22 अप्रैल को ही चिन्हित कर लिया गया था. जिसमें एक बेलहर के विशनपुर का युवक पॉजिटिव पाया गया. जबकि अमरपुर के मेनमा गांव के युवक का रिपोर्ट अभी आना बांकी है.

वहीं, पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग के लिए जिला स्तर पर पुलिस की मदद से एक टीम बनाई गई थी. जिसमें 70 लोगों को चिन्हित कर सभी को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जबकि 40 लोगों के सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज में नहीं दिख रहा है लक्षण
डीएम ने बताया कि बिशनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय युवक जिनका रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है. हालांकि वह 21 और 22 अप्रैल को बांका जिला में रहा है और घुमा भी है. इसलिए संपर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को अलग रखा जाएगा. साथ ही बताया कि जो भी पॉजिटिव मरीज मिलेंगे उन्हे होटल के अलग-अलग कमरे में रखा जा रहा है. सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के मुताबिक अस्पताल में पॉजिटिव मरीज को नहीं रखना है. संदिग्ध मरीज के लिए भी फनटाइम सेंटर की व्यवस्था की गई है. सदर अस्पताल के बाहर जांच के लिए व्यवस्था की गई है. उसी के पास 100 लोगों को रखने के लिए भवन चिन्हित किया गया है. जहां अलग-अलग कमरे में जो भी संक्रमित होंगे या आएंगे उन्हें रखा जाएगा.

गांव को किया जा रहा है सील
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत जिस प्रखंड के गांव से कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहां 3 किलोमीटर के दायरे को सील करने के साथ-साथ डोर टू डोर सर्वे और सैनिटाइजेशन का काम किया जाना है. साथ ही तमाम गतिविधियों पर भी रोक लगाया जाना है. बिशनपुर गांव को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके अलावा डीएम ने बताया कि झारखंड के देवघर से सटे चांदन प्रखंड के तीन पंचायत और मुंगेर जिले से सटे सभी प्रखंड के पंचायतों में भी शनिवार से डोर टू डोर सर्वे शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.