ETV Bharat / state

बांका में 70 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार - बांका में 2 तस्कर गिरफ्तार

बांका के बौंसी थाना क्षेत्र के संझौतारी में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 70 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. कार्रवाई के दौरान 2 तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं.

शराब बरामद
शराब बरामद
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 2:27 PM IST

बांका: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के संझौतारी के पास का है. जहां पुलिस ने 70 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कार में छिपाकर लाई जा रही थी शराब
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि झारखंड से गोड्डा जिले के हंसडीहा की तरफ से बौंसी के रास्ते एक कार में शराब छिपाकर लाई जा रही थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने तस्कर को धर दबोचा. उत्पाद विभाग की टीम की ओर से कार से 96 बोतल यानी 70 लीटर शराब जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- SP के निर्देश पर चला शराब तस्करों के खिलाफ अभियान, 4 हजार किलो महुआ के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार

2 तस्कर को किया गया गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कार से करीब 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार गया है. गिरफ्तार शख्स नंदन कुमार मधेपुरा और उसका सहयोगी शालिग्राम मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर का रहने वाला है. दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं. पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब गोपालपुर के ही विनोद मंडल का है. हंसडीहा-गोड्डा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित मां तारा लाइन होटल के पास कार में शराब लोड का दिया गया था. दोनों तस्कर के साथ वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

बांका: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अवैध शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में आए दिन पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के संझौतारी के पास का है. जहां पुलिस ने 70 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कार में छिपाकर लाई जा रही थी शराब
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि झारखंड से गोड्डा जिले के हंसडीहा की तरफ से बौंसी के रास्ते एक कार में शराब छिपाकर लाई जा रही थी. जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए हमने तस्कर को धर दबोचा. उत्पाद विभाग की टीम की ओर से कार से 96 बोतल यानी 70 लीटर शराब जब्त किया गया.

ये भी पढ़ें- SP के निर्देश पर चला शराब तस्करों के खिलाफ अभियान, 4 हजार किलो महुआ के साथ 11 तस्कर गिरफ्तार

2 तस्कर को किया गया गिरफ्तार
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि कार से करीब 70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार गया है. गिरफ्तार शख्स नंदन कुमार मधेपुरा और उसका सहयोगी शालिग्राम मंडल भागलपुर जिले के गोपालपुर का रहने वाला है. दोनों आपस में चाचा-भतीजा हैं. पूछताछ के क्रम में बताया कि शराब गोपालपुर के ही विनोद मंडल का है. हंसडीहा-गोड्डा मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित मां तारा लाइन होटल के पास कार में शराब लोड का दिया गया था. दोनों तस्कर के साथ वाहन मालिक पर भी मामला दर्ज किया गया है. दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.