ETV Bharat / state

बांका: आखिरी दिन बेलहर विधानसभा के लिए 6 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

author img

By

Published : Sep 30, 2019, 11:52 PM IST

बांका जिले के बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राजद और जदयू के प्रत्याशियों ने भी नामांकन किया.

बांका

बांका: बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बेलहर विधानसभा के लिए आखरी दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. राजद ने रामदेव यादव और जदयू ने लालधारी यादव को टिकट दिया है.

बांका जिले के बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राजद के रामदेव यादव,जदयू के लालधारी यादव सहित निर्दलीय अमृत तांती, कज्जाम अंसारी, नन्दकिशोर पंडित और विनोद पंडित ने नामांकन किया. इस मौके पर समर्थकों की काफी भीड़ थी.

सभा करते प्रत्याशी

चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार
सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन से पूरे शहर में वाहनों का जमावड़ा लगा रहा. नामांकन के बाद कई प्रत्याशियों ने समर्थकों को संबंधोन किया. वहीं, 21 अक्तूबर को बेलहर विधानसभा के लिए चुनाव होगा. इसके साथ 24 को मतगणना किया जाएगा. चुनाव को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.

बांका: बिहार में उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. बेलहर विधानसभा के लिए आखरी दिन कुल 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. राजद ने रामदेव यादव और जदयू ने लालधारी यादव को टिकट दिया है.

बांका जिले के बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. राजद के रामदेव यादव,जदयू के लालधारी यादव सहित निर्दलीय अमृत तांती, कज्जाम अंसारी, नन्दकिशोर पंडित और विनोद पंडित ने नामांकन किया. इस मौके पर समर्थकों की काफी भीड़ थी.

सभा करते प्रत्याशी

चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार
सोमवार को प्रत्याशियों के नामांकन से पूरे शहर में वाहनों का जमावड़ा लगा रहा. नामांकन के बाद कई प्रत्याशियों ने समर्थकों को संबंधोन किया. वहीं, 21 अक्तूबर को बेलहर विधानसभा के लिए चुनाव होगा. इसके साथ 24 को मतगणना किया जाएगा. चुनाव को लेकर प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है.

Intro:बांका जिला के बेलहर विधानसभा के लिए कुल 6 नामांकन दाखिल किया गया। जिसमें राजद के रामदेव यादव,जदयू के लालधारी यादव, के अलावे अमृत तांती,कज्जाम अंसारी,नन्दकिशोर पंडित,विनोद पंडित, सभी निर्दलीयBody:बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन भीषण बर्षा के बीच काफी सादगी पूर्ण माहौल में जहाँ राजद के रामदेव यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वही जदयू के लालधारी यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।जबकि इस प्रकार कुल 6 उम्मीदवार इस चुनाव मैदान में उम्मीदवार बने। जहाँ राजद के रामदेव यादव के साथ कटोरिया विधायिका सीमा स्वीटी हेम्ब्रम,जिलाध्यक्ष नरेश दास बेलहर,चांदन, औऱ फुल्लीडुमर के प्रखंड राजद अध्यक्ष के अलावे जफरुल होदा,मिठन यादव,बेचू यादव,अशोक यादव,संजय यादव पूर्व विधायक,मनोज यादव एमएलसी,आशुतोष जबकि जदयू के लालधारी यादव के नामांकन में बिहार के भूमिसुधार मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल बांका के सांसद और जदयू उम्मीदवार के भाई गिरिधारी यादव के अलावे भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह,ओंकार यादव,संतोष सिंह,उदय वर्मा,चंदमोहन पांडेय,राजेन्द्र मिस्त्री, सभी प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में भाजपा जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज आखरी दिन बांका जिला में बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहन का दिनभर जमाबड़ा लगा रहा। नामांकन के बाद दोनों बड़ी पार्टी ने अलग अलग जगह पर सभा कर अपने कार्यकताओं को प्रचार कार्य मे लग जाने का आह्वान किया।Conclusion:बेलहर के उपचुनाव के लिए 1 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच,3 को वापसी,19 को चुनाव प्रचार समाप्त, 21 अक्तूबर को 7 बजे से 3 बजे तक मतदान औऱ 24 को मतगणना होना है। यहां कुल मतदाता 3,03,130 तीन प्रखंड के 329 बूथों पर मतदान कर सकेंगे।

राजद उम्मीदवार रामदेव यादव का बिजुअल
जदयू उम्मीदवार लालधारी यादव का भी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.