ETV Bharat / state

बांका: बगीचे में आग लगने से 400 पेड़ जले

बांका में आम के बगीचे में आग लगने से 400 से अधिक पेड़ जल कर बर्बाद हो गया. पीड़ित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग के साथ-साथ दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की है.

बगीचे में आग लगने से 400 पेड़ जलकर राख
बगीचे में आग लगने से 400 पेड़ जलकर राख
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:33 AM IST

बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के हडहार पंचायत अंतर्गत तीन डोभा गांव में आम के बगीचे में मंगलवार को करीब 9 बजे दिन में आग लग जाने से लगभग चार सौ फलदार आम सहित अन्य कीमती पेड़ जलकर राख हो गए.

पीड़ित किसान नरेश दास, गणेश दास, शंकर दास, महेश्वरी देवी, मदन दास ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनके बगीचे में लगा आम, कटहल, शीशम, अरकेसिया का लगभग चार सौ पेड़ पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित किसानों ने बताया कि शरारती तत्वों ने बगीचे में आग लगा दी. उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: अज्ञात कारणों से 20 घरों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गाय काबू
आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी पीड़ित लोगों को नहीं मिल सकी है. जबतक आग लगने की सूचना मिली तब तक आग ने बगीचे को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया था. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन पछुआ हवाओं के आगे सारा प्रयास विफल हो गया. परिजनों ने अग्निशमन गाड़ी को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी और लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की
पीड़ित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. बताया जाता है कि पिछले लॉकडाउन में परिवार के लोगों ने काफी मेहनत से यहां पेड़ लगाकर उसे सुरक्षित रखा था.

बांका: कटोरिया थाना क्षेत्र के हडहार पंचायत अंतर्गत तीन डोभा गांव में आम के बगीचे में मंगलवार को करीब 9 बजे दिन में आग लग जाने से लगभग चार सौ फलदार आम सहित अन्य कीमती पेड़ जलकर राख हो गए.

पीड़ित किसान नरेश दास, गणेश दास, शंकर दास, महेश्वरी देवी, मदन दास ने बताया कि आग की चपेट में आने से उनके बगीचे में लगा आम, कटहल, शीशम, अरकेसिया का लगभग चार सौ पेड़ पूरी तरह जलकर राख हो गया. पीड़ित किसानों ने बताया कि शरारती तत्वों ने बगीचे में आग लगा दी. उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: अज्ञात कारणों से 20 घरों में लगी आग, जांच में जुटी पुलिस

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गाय काबू
आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी पीड़ित लोगों को नहीं मिल सकी है. जबतक आग लगने की सूचना मिली तब तक आग ने बगीचे को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया था. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन पछुआ हवाओं के आगे सारा प्रयास विफल हो गया. परिजनों ने अग्निशमन गाड़ी को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन गाड़ी और लोगों के सहयोग से काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

पीड़ित किसानों ने मुआवजे की मांग की
पीड़ित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करने की भी मांग की गई है. बताया जाता है कि पिछले लॉकडाउन में परिवार के लोगों ने काफी मेहनत से यहां पेड़ लगाकर उसे सुरक्षित रखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.