ETV Bharat / state

बांका का मनाया जा रहा 30 वां स्थापना दिवस, जिला प्रशासन ने कई कार्यक्रमों का किया आयोजन

बांका जिले के 30 वें स्थापना दिवस के मौके पर डीएम हर्षित चौधरी ने कहा कि गुरुवार को ही पदभार ग्रहण किया है. जल्द से जल्द हालात की जानकारी प्राप्त कर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा.

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 4:59 PM IST

banka
बांका का 30 वां स्थापना दिवस

बांका: जिले के 30 वें स्थापना दिवस पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम हर्षित चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कई विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना उन्नयन मॉडल सहित जिला पुलिस की ओर से आधुनिक हथियार की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाया गया था. जिसका अवलोकन किया गया.

बता दें कि 21 फरवरी 1991 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बांका को अनुमंडल से जिला बनने का गौरव दिलाया था. जिला प्रशासन की ओर से स्थापना दिवस मनाया जाता है. डीएम हर्षित चौधरी ने बताया कि गुरुवार को ही पदभार ग्रहण किया है. जिले के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्थिति की जानकारी प्राप्त कर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.

देखें पूरी रिपोर्ट

22 से 27 फरवरी तक होगें कार्यक्रम
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका जिला 30 साल पूरे हो गए हैं. इस बीच जिले में काफी प्रगति हुई है. जिले में चार नए थाने क्रियाशील हुए हैं और चार थानों का नोटिफिकेशन भी हो चुका है, जो निर्माण की प्रक्रिया में है. साथ ही बताया कि पुलिस विभाग की ओर से 22 से 27 फरवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बेलहर के चीगुलिया गांव को गोद लिया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पुलिस पब्लिक मीट कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा. ताकि लोगों के साथ संवाद स्थापित हो सके.

बांका: जिले के 30 वें स्थापना दिवस पर समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम हर्षित चौधरी सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में कई विभाग की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें कृषि, स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना उन्नयन मॉडल सहित जिला पुलिस की ओर से आधुनिक हथियार की प्रदर्शनी के लिए स्टॉल लगाया गया था. जिसका अवलोकन किया गया.

बता दें कि 21 फरवरी 1991 को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बांका को अनुमंडल से जिला बनने का गौरव दिलाया था. जिला प्रशासन की ओर से स्थापना दिवस मनाया जाता है. डीएम हर्षित चौधरी ने बताया कि गुरुवार को ही पदभार ग्रहण किया है. जिले के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द स्थिति की जानकारी प्राप्त कर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा. इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है.

देखें पूरी रिपोर्ट

22 से 27 फरवरी तक होगें कार्यक्रम
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि बांका जिला 30 साल पूरे हो गए हैं. इस बीच जिले में काफी प्रगति हुई है. जिले में चार नए थाने क्रियाशील हुए हैं और चार थानों का नोटिफिकेशन भी हो चुका है, जो निर्माण की प्रक्रिया में है. साथ ही बताया कि पुलिस विभाग की ओर से 22 से 27 फरवरी तक ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. बेलहर के चीगुलिया गांव को गोद लिया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पुलिस पब्लिक मीट कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा. ताकि लोगों के साथ संवाद स्थापित हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.