बांका (कटोरिया): कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर गोनोबारी मोड़ के पास एक अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को चांदन पुलिस टीम ने रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया. जहां स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया.
पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
घायलों में मुंगेर जिला अंतर्गत असरगंज निवासी कन्हैया प्रसाद साह का पुत्र दीपक कुमार साह 20वर्षीय दीपक कुमार साह और गोपाल प्रसाद साह के पुत्र 20 वर्षीय शुभम कुमार साह के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक देवघर से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए. वहीं, रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर कृपासिंधु ने दोनों घायल युवकों का प्राथमिक उपचार किया. फिर गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें- नवादा में यात्री बस पलटी, 2 महिलाओं की मौत, कई घायल
आशा कार्यकर्ता का टूटा हाथ
वहीं, दूसरी घटना में कटोरिया-सिमुलतला मुख्य मार्ग पर सरबरिया गांव के पास चलती बाइक से एक आशा कार्यकर्ता असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ी. जिसमें उसका एक हाथ टूट गया. घायल की पहचान 40 वर्षीय आशा कार्यकर्ता मंती देवी आनंदपुर ओपी निवासी के रुप में हुई है. घायल महिला को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक डॉक्टर कृपासिंधु ने उसका प्राथमिक उपचार किया. वहीं, घटना की सूचना के बाद कटोरिया थाना के अवर निरीक्षक महेश कुमार झा भी दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन की.