ETV Bharat / state

जुगाड़ गाड़ी से 212 बोतल शराब बरामद, तस्कर फरार - बांका में जुगाड़ गाड़ी से 212 बोतल शराब बरामद

बांका जिले की सीमा चांदन थाना अंतर्गत बैरियर पर सीओ द्वारा जांच के दौरान एक जुगाड़ गाड़ी से सैकड़ों बोतल शराब बरामद हुई है. खेप को तहखाने में छिपा कर लाई जा रही थी. हालाकि तस्कर चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

बांका
जुगाड़ गाड़ी से 212 बोतल शराब बरामद
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 6:07 PM IST

बांका(चांदन): देवघर-चांदन पक्की सड़क पर सीओ द्वारा एक जुगाड़ गाड़ी सन्देह के आधार पर रोक कर उसकी जांच में बड़ी संख्या में विशेष बॉक्स से 212 बोतल शराब बरामद किया गया. चालक सीओ को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

ये भी पढ़ें.. श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

'रोजाना की तरह अपने आवास देवघर से अपने कार्यालय आ रहे थे. बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद करुआ पाथर बेरियर पर देवघर से कटोरिया की ओर जा रही एक जुगाड़ गाड़ी पर पड़ी. जिसपर शक होने पर उसे रोकने का इशारा किया. पूछताछ के लिए बुलाने पर वह बहाना कर वहां से भाग निकला. जिससे संदेह और बढ़ गया. फिर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार को सूचना देकर वहां बुलाया गया. थानाध्यक्ष के आने के बाद जुगाड़ गाड़ी की जांच की गई. जिसमें पूरे जुगाड़ गाड़ी में एक विशेष प्रकार का बॉक्स बना कर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखा गया था.' - प्रशांत शांडिल्य, सीओ

ये भी पढ़ें.. बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस

'उपरोक्त बरामद किए गए शराब एवं जुगाड़ गाड़ी के मालिक पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. जबकि चालक और शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. गाड़ी में बने तहखाने के अंदर बड़ी संख्या में विशेष बॉक्स से 212 बोतल शराब बरामद किया गया.- रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष

बांका(चांदन): देवघर-चांदन पक्की सड़क पर सीओ द्वारा एक जुगाड़ गाड़ी सन्देह के आधार पर रोक कर उसकी जांच में बड़ी संख्या में विशेष बॉक्स से 212 बोतल शराब बरामद किया गया. चालक सीओ को चकमा देकर भागने में सफल हो गया.

ये भी पढ़ें.. श्मशान और कब्रिस्तान स्थलों की होगी घेराबन्दी, चिन्हित कर किया जाएगा अतिक्रमण मुक्त

'रोजाना की तरह अपने आवास देवघर से अपने कार्यालय आ रहे थे. बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद करुआ पाथर बेरियर पर देवघर से कटोरिया की ओर जा रही एक जुगाड़ गाड़ी पर पड़ी. जिसपर शक होने पर उसे रोकने का इशारा किया. पूछताछ के लिए बुलाने पर वह बहाना कर वहां से भाग निकला. जिससे संदेह और बढ़ गया. फिर थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार को सूचना देकर वहां बुलाया गया. थानाध्यक्ष के आने के बाद जुगाड़ गाड़ी की जांच की गई. जिसमें पूरे जुगाड़ गाड़ी में एक विशेष प्रकार का बॉक्स बना कर उसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब छिपा कर रखा गया था.' - प्रशांत शांडिल्य, सीओ

ये भी पढ़ें.. बिहार में चमकी बुखार की दस्तक, मुजफ्फरपुर से सामने आया पहला केस

'उपरोक्त बरामद किए गए शराब एवं जुगाड़ गाड़ी के मालिक पर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. जबकि चालक और शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. गाड़ी में बने तहखाने के अंदर बड़ी संख्या में विशेष बॉक्स से 212 बोतल शराब बरामद किया गया.- रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.