ETV Bharat / state

बांका में कोरोना के 2 नए केस मिले, आंकड़ा पहुंचा 75 - बांका में कोरोना संक्रमितों की संख्या

प्रवासियों के आगमन के बाद से कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. बांका में 2 नए मामलों की पुष्टि के बाद कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है.

बांका सदर अस्पताल
बांका सदर अस्पताल
author img

By

Published : May 24, 2020, 2:04 PM IST

बांका: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने ट्वीट कर दी. दोनों युवक जिले के बौंसी प्रखंड का रहने वाला है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या अब बढ़कर 75 हो गई है.

बौसी प्रखंड का रहने वाला हैं दोनों युवक
रविवार को मिले दोनों नए संक्रमित बौसी प्रखंड के रहने वाले हैं. पहला कोशियारी गांव निवासी एक 24 वर्षीय युवक हैं जबकि दूसरा काजीकैरी गांव निवासी 19 वर्षीय युवक है. जानकारी के मुताबिक दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री हरियाणा और पंजाब से जुड़ी हुई है. दोनों पॉजिटिव मरीज बौंसी प्रखंड के सीएनडी हाई स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. फिलहाल, दोनों युवकों का कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. इससे पहले बीते शनिवार को भी आधा दर्जन मामले सामने आए थे.

पॉजिटिव मरीज को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है. सदर अस्पताल बांका के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीज को लाने के लिए मेडिकल टीम बौंसी के लिए रवाना हो गई है. जल्द ही उन्हें कोविड-19 के लिए बनाए गए वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा और इलाज शुरू कर दिया जाएगा.

बांका: जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. रविवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसकी पुष्टि स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत ने ट्वीट कर दी. दोनों युवक जिले के बौंसी प्रखंड का रहने वाला है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या अब बढ़कर 75 हो गई है.

बौसी प्रखंड का रहने वाला हैं दोनों युवक
रविवार को मिले दोनों नए संक्रमित बौसी प्रखंड के रहने वाले हैं. पहला कोशियारी गांव निवासी एक 24 वर्षीय युवक हैं जबकि दूसरा काजीकैरी गांव निवासी 19 वर्षीय युवक है. जानकारी के मुताबिक दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री हरियाणा और पंजाब से जुड़ी हुई है. दोनों पॉजिटिव मरीज बौंसी प्रखंड के सीएनडी हाई स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे. फिलहाल, दोनों युवकों का कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है. इससे पहले बीते शनिवार को भी आधा दर्जन मामले सामने आए थे.

पॉजिटिव मरीज को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों नए कोरोना पॉजिटिव मरीज को लकड़ीकोला इलाके के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्पेशल वार्ड में पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी है. सदर अस्पताल बांका के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पॉजिटिव मरीज को लाने के लिए मेडिकल टीम बौंसी के लिए रवाना हो गई है. जल्द ही उन्हें कोविड-19 के लिए बनाए गए वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा और इलाज शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.