ETV Bharat / state

बांका: बाइक की डिक्की से 2 लाख 80 हजार लेकर बदमाश फरार, सीएसपी संचालक ने थाने में दिया आवेदन - बांका में सीएसपी संचालक से लूट

बांका में सीएसपी संचालक की गाड़ी की डिक्की से 2 लाख 80 हजार रुपये निकालकर अपराधी फरार हो गए. मामले में पुलिस सीसीटीवी के जरिए अपराधियों की पहचान में जुटी है.

सीएसपी संचालक की गाड़ी से लूट
सीएसपी संचालक की गाड़ी से लूट
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 7:08 PM IST

बांका : अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बदशाहगंज गांव के पास से अज्ञात अपराधी सीएसपी संचालक दीपक शर्मा उर्फ संतोष शर्मा की गाड़ी की डिक्की में रखे 2.80 लाख रुपए उड़ा ले गए. सीएसपी संचालक अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव का रहने वाला है और अमरपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से राशि निकालकर बादशाहगंज जा रहा था.

ये भी पढ़ें- बांका: बालू के अवैध उत्खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली

लुटेरों ने लूटे 2.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक दीपक शर्मा ग्राहकों के बीच राशि वितरित करने के लिए एसबीआई से पैसों की निकासी की. बैंक से निकाली गई राशि को एक थैले में भरकर डिक्की में रख लिया. इसके बाद बाइक से अपने केंद्र बादशाहगंज की ओर निकल पड़ा. सीएसपी केंद्र जाने से पहले संतोष शर्मा बादशाहगंज चौक से ठीक पहले रुक कर गली में बाइक लगाकर एक व्यक्ति के पास मिलने जाने लगा. बाइक छोड़ कर 50 मीटर भी नहीं चला था कि पहले से ही रेकी कर रहे अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ पैसे निकाल लिए और फरार हो गए. मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: प्रेमी को छोड़ पत्नी का पति के साथ जाने से इंकार, हाथ-पैर बांधकर लायी गई थाने

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि सीएसपी संचालक लूट को लेकर आवेदन मिला है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. एसबीआई बैंक में लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है. कुछ वर्ष पहले भी अपराधियों ने इसी सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश की थी. हालांकि उस दौरान लूटने से बच गए थे.

बांका : अमरपुर थाना क्षेत्र स्थित बदशाहगंज गांव के पास से अज्ञात अपराधी सीएसपी संचालक दीपक शर्मा उर्फ संतोष शर्मा की गाड़ी की डिक्की में रखे 2.80 लाख रुपए उड़ा ले गए. सीएसपी संचालक अमरपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव का रहने वाला है और अमरपुर बाजार स्थित एसबीआई बैंक से राशि निकालकर बादशाहगंज जा रहा था.

ये भी पढ़ें- बांका: बालू के अवैध उत्खनन को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में चली गोली

लुटेरों ने लूटे 2.80 लाख रुपए
बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक दीपक शर्मा ग्राहकों के बीच राशि वितरित करने के लिए एसबीआई से पैसों की निकासी की. बैंक से निकाली गई राशि को एक थैले में भरकर डिक्की में रख लिया. इसके बाद बाइक से अपने केंद्र बादशाहगंज की ओर निकल पड़ा. सीएसपी केंद्र जाने से पहले संतोष शर्मा बादशाहगंज चौक से ठीक पहले रुक कर गली में बाइक लगाकर एक व्यक्ति के पास मिलने जाने लगा. बाइक छोड़ कर 50 मीटर भी नहीं चला था कि पहले से ही रेकी कर रहे अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़ पैसे निकाल लिए और फरार हो गए. मामले को लेकर पीड़ित सीएसपी संचालक ने थाने में लिखित आवेदन दिया है.

ये भी पढ़ें- सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा: प्रेमी को छोड़ पत्नी का पति के साथ जाने से इंकार, हाथ-पैर बांधकर लायी गई थाने

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
अमरपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि सीएसपी संचालक लूट को लेकर आवेदन मिला है. प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. एसबीआई बैंक में लगे सीसीटीवी को देखा जा रहा है. कुछ वर्ष पहले भी अपराधियों ने इसी सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश की थी. हालांकि उस दौरान लूटने से बच गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.