ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया बांका, 5 लोग हुए घायल

दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर महोता गांव में गोलीबारी के बाद दहशत का माहौल है. फिलहाल बांका पुलिस गांव में कैंप कर रही है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

banka
घायल
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 11:51 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:19 PM IST

बांकाः जिले के अमरपुर में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के महोता गांव की है. जहां दो पक्षों के बीच लगभग 15 राउंड गोलियां चली हैं. इस गोलीबारी में तकरीबन 5 लोग घायल हुए हैं.

banka
घायलों को गाड़ी में सवार करते लोग

दो पक्षों में हुआ था जमीनी विवाद
गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर जिला दहल उठा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लगभग 15 राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद 4 को भागलपुर कर दिया गया. घटना के बाद महोता गांव में दहशत का माहौल है. महोता गांव में बांका पुलिस कैम्प कर रही है.

banka
घायलों को गाड़ी में सवार करते लोग

दोनों तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन की सत्यता की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस कैंप कर रही है, एसपी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ेंः एसपी की चेतावनी के बाद जगी बक्सर पुलिस, 28 दिनों में 92 लोग शराब के साथ गिरफ्तार

खेत जुताई के दौरान चली गोलियां
बता दें कि जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए गांव के ही दो पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए. बताया जाता है कि महोता गांव के परमानंद ठाकुर और अवध किशोर शर्मा के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह अवध किशोर शर्मा अपने खेत की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान परमानंद ठाकुर और उनके पुत्र राजीव ठाकुर और प्रियरंजन ठाकुर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के परमानंद ठाकुर का आरोप है कि संजीव शर्मा जो बीएसएफ के जवान हैं और उनके भाई मुकेश शर्मा ने फायरिंग की है.

बांकाः जिले के अमरपुर में भूमि विवाद को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां चलीं. घटना अमरपुर थाना क्षेत्र के महोता गांव की है. जहां दो पक्षों के बीच लगभग 15 राउंड गोलियां चली हैं. इस गोलीबारी में तकरीबन 5 लोग घायल हुए हैं.

banka
घायलों को गाड़ी में सवार करते लोग

दो पक्षों में हुआ था जमीनी विवाद
गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर जिला दहल उठा है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर लगभग 15 राउंड गोलियां चलीं. गोलीबारी की घटना में दोनों पक्षों से 5 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के बाद 4 को भागलपुर कर दिया गया. घटना के बाद महोता गांव में दहशत का माहौल है. महोता गांव में बांका पुलिस कैम्प कर रही है.

banka
घायलों को गाड़ी में सवार करते लोग

दोनों तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकी
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन की सत्यता की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. गांव में पुलिस कैंप कर रही है, एसपी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही वह पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ेंः एसपी की चेतावनी के बाद जगी बक्सर पुलिस, 28 दिनों में 92 लोग शराब के साथ गिरफ्तार

खेत जुताई के दौरान चली गोलियां
बता दें कि जमीन के एक छोटे से टुकड़े के लिए गांव के ही दो पक्ष एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए. बताया जाता है कि महोता गांव के परमानंद ठाकुर और अवध किशोर शर्मा के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. सोमवार की सुबह अवध किशोर शर्मा अपने खेत की जुताई कर रहे थे. इसी दौरान परमानंद ठाकुर और उनके पुत्र राजीव ठाकुर और प्रियरंजन ठाकुर ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. दूसरे पक्ष के परमानंद ठाकुर का आरोप है कि संजीव शर्मा जो बीएसएफ के जवान हैं और उनके भाई मुकेश शर्मा ने फायरिंग की है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.