बांका: जिले में कोरोना वायरस अपना पांव तेजी से पसारता जा रहा है. जिले में सोमवार की देर रात कोरोना से पहली मौत 70 वर्षीय महिला की हुई है. जबकि फुल्लीडुमर प्रखंड के कटहरा गांव से मंगलवार को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इन मरीजों के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. सभी संक्रमित मरीजों को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया जा रहा है.
एक गांव में 11 पॉजिटिव केस
जिले में दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से जिला प्रशासन के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है. मंगलवार को फुल्लीडुमर प्रखंड के एक ही गांव से 11 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 270 हो गई है.
बालक और बालिका भी संक्रमित
इन पॉजिटिव मरीजों में 5 महिला और 6 पुरुष शामिल है. पुरुष में 80 वर्षीय वृद्ध के साथ 40, 35, 18 और 13 वर्षीय बालक शामिल है. इसके अलावा 30, 30, 50 वर्षीय महिला के साथ 18 और 14 वर्षीय बालिका शामिल है. ये सभी मरीज प्रवासी मजदूर के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ विभाग ने 66 लोगों का सैंपल लिया था, जिसमें 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना से 70 वर्षीय महिला की मौत
जिले की धोरैया निवासी एक 70 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. रविवार की देर रात महिला को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो परिजनों ने भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला के शव को सुरक्षित रखकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया. वहीं सोमवार की देर रात महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
इस केस के बाद जिला प्रशासन महिला की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. सदर अस्पताल प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि नए पॉजिटिव मरीजों को इंजीनियरिंग कॉलेज में शिफ्ट किया जा रहा है.