औरंगाबादः नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया और मजदूरों के साथ मारपीट भी की. घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के चरैया गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जाता है कि लगभग 20 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों का जत्था कार्यस्थल पर पहुंचा और कर्मियों के साथ मारपीट करने लगा. बाद में उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पेट्रोल छिड़क कर दो जेसीबी मशीन को फूंक दिया. ऐसा माना जा रहा है किइस घटना को अंजाम देकरनक्सलियों ने लोकसभा चुनाव के पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है.
रात दिया घटना को अंजाम
यह सड़क निर्माण नावाडीह से चरैया गांव मुड़गड़ा तक प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के तहत किया जा रहा था. जहां औरंगाबाद के क्षत्रिय नगर के लक्ष्मीनारायण पावर एंड सिविल कंस्ट्रक्शन के जेसीबी रोलर और ट्रैक्टर निर्माण कार्य में लगे थे. इसी बीच रात्रि में हथियारबंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया, इसका कारण क्या है पुलिस इसका पता चला रही है.
पुलिस का क्या है कहना
जिले के नए पुलिस कप्तान दीपक वर्णवाल पदस्थापन के बाद नक्सलियों की इस बड़ी कार्रवाई की सूचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. एएसपी अभियान राजेश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल नक्सलियों के धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. इस छापामारी दल में सीआरपीएफ एवं एसटीएफ पुलिस को लगाया गया है.