औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार को वाहन जांच अभियान के क्रम में बड़ी सफलता हासिल की. एक बोलेरो से 1000 डेटोनेटर सहित भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की रोहतास से यूपी नंबर की एक बोलेरो भारी मात्रा में विस्फोटक लेकर औरंगाबाद की ओर आ रही है. सूचना के बाद एसडीपीओ अनूप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, वाहनों की सघन जांच की गई. शुक्रवार तड़के कोबटाने नदी पुल के पास आने-जाने वाले वाहनों की जांच चल रही थी. जांच की खबर लगते ही आरोपी वाहन छोड़ कर फरार हो गए. बोलेरो से 1000 डेटोनेटर, 372 किलो जिलेटिन बरामद हुए हैं.
एसडीपीओ अनूप कुमार ने बताया कि लोकसभा मतदान के ठीक पहले भारी मात्रा में विस्फोटकों की बरामदगी पुलिस की बड़ी कामयाबी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाना था या नहीं फिलहाल इसकी जांच की जा रही है. पुलिस फरार व्यक्तियों की तलाश वाहन के कागजात के आधार पर कर रही है.