अरवल: कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही पोस्टों पर अब पैनी नजर रखी जा रही है.
इस तरह के पोस्ट करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ऐसी कोई बात सोशल मीडिया पर न लिखें जिससे आम लोगों में भ्रम के हालात पैदा हो.
अफवाह फैलाने वाले पोस्ट पर होगी कार्रवाई
कोरोना को लेकर पिछले कुछ दिनों से अरवल जिले में तरह-तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर लोग डाल रहे हैं. जिसकी वजह से लोगों में गलतफहमी और भय का माहौल बन रहा था. ऐसे में जिलााधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अफवाह या बिना पुष्टि के गलत पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. इससे सख्ती से निपटने के लिए अलग-अलग टीम गठित कर दी है. उनका कहना है कि ऐसा करना कानूनन जुर्म है.
दर्ज किये जाएंगे मुकदमे- डीएम
अरवल जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों पर महामारी अधिनियम, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्हें जेल जाने की नौबत आ सकती है, इसलिए ऐसी अफवाह न फैलाएं.