ETV Bharat / state

अरवल: पुलिसकर्मियों को SP की हिदायत, बोले- सचेत हो जाएं लापरवाह पुलिसकर्मी

अरवल एसपी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों से दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस को आम लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाने की भी जरूरत है. गंभीरता को पुलिसकर्मी समझें और अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी करें. लापरवाह पुलिसकर्मी सचेत हो जाएं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

sp rajeev ranjan
sp rajeev ranjan
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 12:11 AM IST

अरवल: एसपी राजीव रंजन ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को भी पूरी तरह से तैयारियां करनी होगी. लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी सचेत हो जाएं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

पुलिसकर्मियों को चेतावनी
अरवल एसपी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों से दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस को आम लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाने की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों की कोई कमी नहीं है. दूसरे जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को पुलिसकर्मी समझें और अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी करें. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

sp rajeev ranjan
बैठक में मौजूद अधिकारी

अरवल एसपी का निर्देश
अरवल एसपी ने कहा कि लोगों को यह भी समझाने की कोशिश करें कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता ही है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों का सहयोग अपेक्षित है. एसपी ने कहा कि जो लोग आसानी से नहीं मानते उन्हें समझाने का प्रयास करें. जो लोग बगैर किसी काम के सड़क पर टहलते हुए मिले उनसे पुलिसकर्मी अपने तरीके से भी निपटें. एसपी ने कहा कि सीमाओं पर नियमित रूप से वाहनों की जांच करें.

अरवल: एसपी राजीव रंजन ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को भी पूरी तरह से तैयारियां करनी होगी. लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाह पुलिस पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी सचेत हो जाएं उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.

पुलिसकर्मियों को चेतावनी
अरवल एसपी राजीव रंजन ने पुलिसकर्मियों से दो टूक शब्दों में कहा कि पुलिस को आम लोगों को भी कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाने की भी जरूरत है. उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों की कोई कमी नहीं है. दूसरे जिले से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की गंभीरता को पुलिसकर्मी समझें और अपनी ड्यूटी का निर्वहन बखूबी करें. उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

sp rajeev ranjan
बैठक में मौजूद अधिकारी

अरवल एसपी का निर्देश
अरवल एसपी ने कहा कि लोगों को यह भी समझाने की कोशिश करें कि कोरोना वायरस से बचने का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता ही है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मियों का सहयोग अपेक्षित है. एसपी ने कहा कि जो लोग आसानी से नहीं मानते उन्हें समझाने का प्रयास करें. जो लोग बगैर किसी काम के सड़क पर टहलते हुए मिले उनसे पुलिसकर्मी अपने तरीके से भी निपटें. एसपी ने कहा कि सीमाओं पर नियमित रूप से वाहनों की जांच करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.