ETV Bharat / state

अरवल: SP ने लॉकडाउन और क्राइम कंट्रोल को लेकर की अहम बैठक, दिए कई निर्देश - अरवल न्यूज

लॉकडाउन में हो रहे क्राइम को लेकर जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. एसपी ने पुलिस को आपराधिक मामलों पर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने को कहा है.

अरवल
अरवल
author img

By

Published : May 11, 2020, 10:49 PM IST

अरवल: लॉकडाउन के दौरान बढ़े अपराध और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब वैज्ञानिक तरीकों से कांडों का अनुसंधान होना चाहिए. एसपी ने कहा हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. बदलते समय के साथ पुलिस भी काफी हाईटेक हो गई है.

एसपी की मानें तो अब पुलिसकर्मियों को वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान करने की जरूरत है. जिससे कम समय में पुलिस असली अपराधी तक पहुंच सके. एसपी ने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाना है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही न बरतें.

'पुलिसकर्मियों को जागरूक होकर निभानी होगी जिम्मेदारी'
क्राइम मीटिंग करते हुए एसपी राजीव रंजन ने बताया कि आज पूरा विश्व कोविड-19 जैसीभयानक महामारी से लड़ रहा है. अरवल जिले में अब तक 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी जागरूक होकर अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है. एसपी ने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर प्रशासन का पार्ट चौकीदार है, उसे भी कोविड-19 के बारे में जागरूक किए जाने की जरूरत है.

हर हाल में हो सोशल डिस्टेंस का पालन- एसपी
अरवल एसपी ने कहा कि कांडों की समीक्षा के साथ-साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस, चेहरे पर मास्क लगाकर बाहर निकलना इन सभी चीजों की जानकारी विस्तार से देने की आवश्यकता है. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को बाहर से आने वाले लोगों को पंचायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या सिंह, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह समेत जिले के सभी थाना अध्यक्ष शामिल रहे.

अरवल: लॉकडाउन के दौरान बढ़े अपराध और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को लेकर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक की. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अब वैज्ञानिक तरीकों से कांडों का अनुसंधान होना चाहिए. एसपी ने कहा हमारे पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है. बदलते समय के साथ पुलिस भी काफी हाईटेक हो गई है.

एसपी की मानें तो अब पुलिसकर्मियों को वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान करने की जरूरत है. जिससे कम समय में पुलिस असली अपराधी तक पहुंच सके. एसपी ने कहा कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाना है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि अपने कार्य में लापरवाही न बरतें.

'पुलिसकर्मियों को जागरूक होकर निभानी होगी जिम्मेदारी'
क्राइम मीटिंग करते हुए एसपी राजीव रंजन ने बताया कि आज पूरा विश्व कोविड-19 जैसीभयानक महामारी से लड़ रहा है. अरवल जिले में अब तक 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी जागरूक होकर अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है. एसपी ने कहा कि समाज के सबसे निचले पायदान पर प्रशासन का पार्ट चौकीदार है, उसे भी कोविड-19 के बारे में जागरूक किए जाने की जरूरत है.

हर हाल में हो सोशल डिस्टेंस का पालन- एसपी
अरवल एसपी ने कहा कि कांडों की समीक्षा के साथ-साथ लोगों को सोशल डिस्टेंस, चेहरे पर मास्क लगाकर बाहर निकलना इन सभी चीजों की जानकारी विस्तार से देने की आवश्यकता है. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को बाहर से आने वाले लोगों को पंचायत स्तर पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया. बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या सिंह, एसडीपीओ शशि भूषण सिंह समेत जिले के सभी थाना अध्यक्ष शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.