अरवल: इंटरमीडिएट की परीक्षा की प्रथम पाली में विज्ञान की परीक्षा में कुल 9301 परीक्षार्थी को भाग लेना था जिसमें 9206 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. 13 परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने का दावा प्रशासन की ओर से किया गया है.
इंटरमीडिएट की परीक्षा
उच्च विद्यालय मिर्जापुर में एक, उच्च विद्यालय कुर्था में दो और उच्च विद्यालय सच्चाई में दो परीक्षार्थी को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया. सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी ली गई. दूसरी पाली में 4825 परीक्षार्थी में से 4730 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.
यह भी पढ़ें-इंटर परीक्षा से कुछ घंटे पहले बनी मां, नवजात को गोद में लेकर दिया इम्तिहान
कदाचार मुक्त परीक्षा
परीक्षा शुरू होने के पहले सभी को वीक्षक द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर किसी के पास चिट पुर्जा है तो फेंक दे, नहीं तो पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी. विधि व्यवस्था के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी की तैयारी की गई थी.