अरवल: बिहार के अवरल समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव (Election of District Council President and Vice President) कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया है. जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी (DM J Priyadarshini) की अध्यक्षता में दोनों पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया की गई.
यह भी पढ़ें - खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष पद पर कृष्णा यादव ने दोबारा किया कब्जा, उपाध्यक्ष पद पर श्वेत शिखा काबिज
ऑब्जर्वर के रूप में औरंगाबाद एडीएम के देखरेख में सभी 9 नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों की उपस्थिति के उपरांत अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. अध्यक्ष पद के लिए दो सदस्य- संध्या देवी और मोहम्मद साद द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. मतदान के उपरांत संध्या देवी को 6 मत और मोहम्मद शाह को 3 मत प्राप्त हुए. बहुमत के आधार पर संध्या देवी को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया.
वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए दो सदस्य रंजन यादव और यादव कुसुम गणेश ने नामांकन दाखिल किया. मतगणना में रंजन यादव को 4 मत और यादव कुसुम गणेश को 5 मत प्राप्त हुए. बहुमत के आधार पर यादव कुसुम गणेश को उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया.
निर्वाचन के बाद बाहर निकलने पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया. जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शन ने कहा कि कड़ी सुरक्षा और शांतिपूर्ण तरीके से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया. इसके लिए ऑब्जर्वर के रूप में औरंगाबाद से एडीएम के देखरेख में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई.
यह भी पढ़ें - जिप अध्यक्ष को लेकर पूर्व MLC दिनेश सिंह पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप, JDU नेता ने CM नीतीश से लगायी गुहार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP