अरवल: जिला क्रिकेट संघ की ओर से झुनाठी खेल मैदान पर रुबन कप ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया. पहले मुकाबले में आरएएस ने सद्भावना क्लब को 7 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: 171 वार्डों में नहीं पहुंचा नल का जल, अब हड़बड़ी में हैं मुखिया जी
73 रन बनाकर आल आउट हुई टीम
मंगलवार की सुबह आरएएस के कप्तान प्रवीण ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सद्भावना की पूरी टीम कप्तान प्रवीण और हामिद रजा की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 73 रन बनाकर आल आउट हो गई. बल्लेबाजी में निशांत ने सबसे अधिक 32 और खालिद ने नाबाद 11 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का स्कोर नहीं छू सका औरअतिरिक्त के रूप में 17 रन बने.
महज 12 ओवर में जीत लिया मैच
जबाव में खेलने उतरी आरएएस ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को महज 12 ओवर में मैच को जीत लिया. हामिद रजा ने 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर मैच को जीत दिया. आरएएस की तरफ से रौशन ने नाबाद 17, विकास ने 17, प्रवीण ने 12 तथा हामिद ने 12 रनों के योगदान दिया. अतिरिक्त के रूप में 7 रन बने। प्रवीण को उनके पंच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. आज के मैच में दीपक कुमार और राम रमैया ने अंपायर तथा सचिन ने स्कोरर की भूमिका निभाई. बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल प्रभा देवी सीसी बनाम शान्तिपुरम स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला जाएगा.