ETV Bharat / state

अरवल में ट्रक के साथ शराब की बड़ी खेप जब्त, इलाके में बढ़ाई गई पुलिस चौकसी - excise inspector Rajkumar

बिहार में शराबबंदी के बावजूद राजधानी समेत उत्तरी बिहार के कई क्षेत्रों में शराब की लगातार सप्लाई होती रहती है. इसे देखते हुए अरवल पुलिस ने अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. जिस कारण शराब विक्रेताओं के मंसूबे पर पानी फिर गया है.

arwal
शराब से भरी ट्रक
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 11:05 AM IST

अरवलः जिले में इन दिनों शराब की कई बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है. एक बार फिर उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया.

मधुबन के पास शराब से लदे ट्रक जब्त
अरवल उत्पाद निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर मधुबन के पास शराब से लदे ट्रक की बरामदगी की है. अरवल एसपी राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अरवल उत्पाद निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर शराब से लदे ट्रक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ट्रक का चालक बताया जा रहा है.

arwal
शराब की खेप को उतारवाते अधिकारी

शराब की मात्रा की पुष्टी नहीं हुई है
एसपी राजीव रंजन ने कहा कि शराब की गिनती के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि शराब की मात्रा कितनी है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही है. जिस कारण शराब माफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

शराब से भरी ट्रक और जानकारी देते अधिकारी

ये भी पढ़ेंः JNU हिंसा : विरोध प्रदर्शन जारी, HRD सचिव बोले- वीसी को हटाना समस्या का हल नहीं

पिछले 2 दिनों में भारी मात्रा में शराब बरामद
बता दें कि पिछले 2 दिनों में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बुधवार को अरवल जिले के सीमा पर कलेर थाने की पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा था. साथ में दो व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई थी. सूत्रों की मानें तो शराब की बड़ी खेप बिहार की राजधानी समेत उत्तरी बिहार के क्षेत्रों में लगातार सप्लाई होती रहती है. अरवल पुलिस ने अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. जिस कारण शराब विक्रेताओं के मंसूबे पर पानी फिर गया है. अरवल पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही है.

अरवलः जिले में इन दिनों शराब की कई बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है. एक बार फिर उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर शराब से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है. साथ ही उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया.

मधुबन के पास शराब से लदे ट्रक जब्त
अरवल उत्पाद निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 पर मधुबन के पास शराब से लदे ट्रक की बरामदगी की है. अरवल एसपी राजीव रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अरवल उत्पाद निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना पर शराब से लदे ट्रक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ट्रक का चालक बताया जा रहा है.

arwal
शराब की खेप को उतारवाते अधिकारी

शराब की मात्रा की पुष्टी नहीं हुई है
एसपी राजीव रंजन ने कहा कि शराब की गिनती के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी कि शराब की मात्रा कितनी है. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही है. जिस कारण शराब माफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

शराब से भरी ट्रक और जानकारी देते अधिकारी

ये भी पढ़ेंः JNU हिंसा : विरोध प्रदर्शन जारी, HRD सचिव बोले- वीसी को हटाना समस्या का हल नहीं

पिछले 2 दिनों में भारी मात्रा में शराब बरामद
बता दें कि पिछले 2 दिनों में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. बुधवार को अरवल जिले के सीमा पर कलेर थाने की पुलिस ने शराब से लदे एक ट्रक को पकड़ा था. साथ में दो व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई थी. सूत्रों की मानें तो शराब की बड़ी खेप बिहार की राजधानी समेत उत्तरी बिहार के क्षेत्रों में लगातार सप्लाई होती रहती है. अरवल पुलिस ने अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. जिस कारण शराब विक्रेताओं के मंसूबे पर पानी फिर गया है. अरवल पुलिस अधीक्षक ने टीम में शामिल लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही है.

Intro:अरवल जिले में इन दिनों शराब की कई बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है। बुधवार को अरवल जिले के सीमा पर कलेर थाने की पुलिस ने शराब से लदी एक ट्रक को पकड़ा था।साथ में दो व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई थी। परंतु गुरुवार को एक बार फिर अरवल उत्पाद पुलिस ने उत्पाद निरीक्षक के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदे ट्रक के साथ चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 2 दिनों में शराब की इतनी बड़ी खेत की बरामदगी हुई है,जो आम लोगों को गले नहीं उतर रही है।अरवल उत्पाद निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 139 पर मधुबन के समीप शराब लदे ट्रक की बरामदगी की है।


Body:अरवल पुलिस अधीक्षक ने शराब बरामदगी की पुष्टि करते हुए कहा कि अरवल उत्पाद निरीक्षक राजकुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शराब लदे ट्रक के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति ट्रक का चालक बताया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पिछले 2 दिनों में इतनी बड़ी शराब की खेप बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि शराब की गिनती के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी, की शराब की मात्रा कितनी है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नेशनल हाईवे पर चेकिंग कर रही है। जिसके कारण शराब माफिया अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।


Conclusion:अरवल जिले की पुलिस ने पिछले दो दिनों में शराब की बड़ी खेप बरामद कर अपनी पीठ थपथपा रही है, परंतु 2 दिनों में शराब की इतनी बड़ी खेप बरामद होना गले नहीं उतर रहा है।सूत्रों की मानें तो शराब की बड़ी खेप बिहार की राजधानी समेत उत्तरी बिहार के क्षेत्रों में लगातार सप्लाई होती रहती है। हालांकि अरवल पुलिस ने अपने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। जिसके कारण शराब विक्रेताओं के मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं।अरवल पुलिस अधीक्षक में टीम में शामिल होने वाले लोगों को पुरस्कृत करने की बात कही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.