अरवल: मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने अरवल-औरंगाबाद की सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से चेक पोस्ट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. मगध आयुक्त ने पुलिस पदाधिकारियों को कहा कि जिले की सीमा को पूरी तरह से सील रखना है. उन्होंने कहा कि आम जनमानस को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कड़े कदम भी उठाने पड़े तो उसमें हिचकने की जरूरत नहीं है. किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति जिले की सीमा से दूसरी सीमा में नहीं जाना चाहिए.
डीएम ने आयुक्त को दी जानकारी
मगध प्रमंडल आयुक्त ने की रजिस्टर की जांच
बता दें कि अरवल-औरंगाबाद की सीमा के निरीक्षण के बाद मगध प्रमंडल आयुक्त असंगबा चुबा आओ अरवल-भोजपुर सीमा पर बनाए गए चेकपोस्ट पहुंचे. उन्होंने वहां भी निरीक्षण किया. भोजपुर सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर पहुंचकर आयुक्त ने रजिस्टर की भी जांच की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सैनिटाइजर, मास्क लगाकर काम करने का निर्देश दिया. आयुक्त के आगमन से जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी काफी सजग दिखा.