अरवल: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार के द्वारा बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन बैंकों में इसके संक्रमण से बेपरवाह लोग खुलेआम इस महामारी को निमंत्रण दे रहे हैं. जिले के पंजाब नेशनल बैंक, मेहंदिया में कुछ इसी तरह का नजारा सोमवार को देखने को मिला. बैंक के मुख्य द्वार पर ग्राहकों की उमड़ी लंबी भीड़ कोरोना वायरस की गंभीरता का मुंह चिढ़ा रही है.
बता दें कि जिला पदाधिकारी द्वारा शनिवार को लॉक डाउन तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने का आदेश जारी किया गया है. वहीं जिले के बैंकों में उमड़ रही भीड़ लॉक डाउन की गंभीरता का मुंह चिढ़ा रही है. बैंकों द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाना, इस महामारी को खुलेआम निमंत्रण दे रहा है. जिले के पंजाब नेशनल बैंक, मेहंदिया में ग्राहकों की उमड़ रही भीड़, जिला प्रशासन के लिए अच्छे संकेत नहीं है. भीड़ द्वारा सोशल डिसटेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
बैंक कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों का लॉक डाउन लागू है. साथ ही लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पर अमल करने को भी कहा गया है. लेकिन बैकों में उमड़ती भीड़ प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है. हालांकि इस संबंध में जानकारी मिलते ही जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने बैंक के दरवाजे पर उमड़ी भीड़ को चिंताजनक बताया है. उन्होंने बैंकों के वरीय पदाधिकारी को सख्त चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक में इस तरह दोबारा भीड़ देखे जाने पर बैंक के कर्मचारिय़ों पर कार्रवाई की जाएगी.