ETV Bharat / state

चुनावी सभा में केंद्र सरकार पर बरसे मांझी, कहा- बीजेपी सरकार में देश कर्ज के बोझ से दबता जा रहा है

महागठबंधन नेता जीतन राम मांझी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा वाले लोग एक देश में दो तरह का कानून चला रहे हैं.

अरवल
author img

By

Published : May 17, 2019, 2:13 AM IST

अरवल: लोकसभा के सांतवे चरण चुनाव के प्रचार में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा किया. इस दौरान एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश पर कर्ज का बोझ ज्यादा हो गया है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बीजेपी के लोग अपनी सरकार में देश का कर्ज माफ हो जाने की बात कहते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के इस सरकार में प्रत्येक व्यक्ति पर ₹64000 से लेकर ₹84000 तक कर्ज हो गया है. वहीं, 2014 से पूर्व कांग्रेस के सरकार में प्रति व्यक्ति ₹30000 का कर्ज था. बीजेपी की सरकार में देश कर्ज के बोझ से दबता जा रहा है.

बीजेपी सरकार में चल रहा दो कानून
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा वाले लोग एक देश में दो तरह का कानून चला रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों कारणों से जेल से छोड़ दिया गया है. वहीं, चारा घोटाला मामले में ही जगन्नाथ मिश्र को भी स्वास्थ्य कारणों से छोड़ दिया जाता है. लेकिन लालू यादव काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. लेकिन उन्हे बेल नहीं दिया जा रहा है.

जीतन राम मांझी का बयान

'षडयंत्र कर सीएम पद से हटा दिया गया'
शिक्षकों के मांग समान काम समान वेतन पर जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ही काम करने वाले लोगों को अलग-अलग वेतन क्यों मिलेगा? बिहार के मुख्यमंत्री रहते शिक्षकों, सुपरवाइजर, न्याय मित्र, टोला सेवकों को भी मैंने वेतनमान देने का मन बना लिया था. लोगों ने षडयंत्र के तहत मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. जनता सब देख रही है.

अरवल: लोकसभा के सांतवे चरण चुनाव के प्रचार में सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने महागठबंधन प्रत्याशी सुरेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा किया. इस दौरान एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में देश पर कर्ज का बोझ ज्यादा हो गया है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि बीजेपी के लोग अपनी सरकार में देश का कर्ज माफ हो जाने की बात कहते थे. लेकिन नरेंद्र मोदी के इस सरकार में प्रत्येक व्यक्ति पर ₹64000 से लेकर ₹84000 तक कर्ज हो गया है. वहीं, 2014 से पूर्व कांग्रेस के सरकार में प्रति व्यक्ति ₹30000 का कर्ज था. बीजेपी की सरकार में देश कर्ज के बोझ से दबता जा रहा है.

बीजेपी सरकार में चल रहा दो कानून
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा वाले लोग एक देश में दो तरह का कानून चला रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज था. लेकिन स्वास्थ्य कारणों कारणों से जेल से छोड़ दिया गया है. वहीं, चारा घोटाला मामले में ही जगन्नाथ मिश्र को भी स्वास्थ्य कारणों से छोड़ दिया जाता है. लेकिन लालू यादव काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं. लेकिन उन्हे बेल नहीं दिया जा रहा है.

जीतन राम मांझी का बयान

'षडयंत्र कर सीएम पद से हटा दिया गया'
शिक्षकों के मांग समान काम समान वेतन पर जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक ही काम करने वाले लोगों को अलग-अलग वेतन क्यों मिलेगा? बिहार के मुख्यमंत्री रहते शिक्षकों, सुपरवाइजर, न्याय मित्र, टोला सेवकों को भी मैंने वेतनमान देने का मन बना लिया था. लोगों ने षडयंत्र के तहत मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया. जनता सब देख रही है.

Intro:अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुबन में आयोजित महागठबंधन के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश कर्ज के बोझ तले दबता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 के पूर्व कांग्रेस के सरकार में प्रति व्यक्ति ₹30000 का कर्ज था। भाजपा वाले लोग हो हल्ला कर बोलते थे कि मेरी सरकार आने के बाद कर्ज माफ हो जाएगा। परंतु नरेंद्र मोदी के 5 साल के शासन काल के बाद आज प्रत्येक व्यक्ति पर ₹64000 से लेकर ₹84000 तक का कर्ज लाभ दिया गया है।ऐसे में लोग अपने परिवार का विकास कैसे करेंगे।


Body:अरवल जिले के मधुबन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जब हमें मुख्यमंत्री बनाया था,तो मैंने समान काम के बदले समान वेतन की मांग जो शिक्षकों के द्वारा की जा रही थी उस को जायज ठहराया था। उन्होंने कहा कहा कि एक ही काम को करने वाले लोग को दो अलग-अलग वेतन क्यों मिलेगा। उन्होंने कहा कि शासन काल में शिक्षकों, सुपरवाइजर, न्याय मित्र, टोला सेवकों को भी मैंने वेतनमान देने का मन बना लिया था। परंतु गरीबों की बात अनसुनी करने वाले लोगों ने षडयंत्र के तहत मुझे मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया जनता सब देख रही है। इस बार के चुनाव में जनता महागठबंधन के पक्ष में वोट देकर देश में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।


Conclusion:चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा वाले लोग एक देश में दो तरह का कानून चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा देशद्रोह का मुकदमा दर्ज था, उन्हें स्वास्थ्य कारणों के कारण जेल से छोड़ दिया गया है। चारा घोटाले के अन्य जगनाथ मिश्रा को भी स्वास्थ्य कारणों के कारण जेल से बेल मिल गई।परंतु लालू प्रसाद यादव जो काफी वक्त से बीमार चल रहे हैं जिनकी की दुनिया काम नहीं कर रही है। जिनका शुगर काफी बढ़ गया है।उन्हें जेल से बेल क्यों नहीं मिल रही है ।भाजपा के द्वारा एक ही देश में दो तरह का कानून क्यों चलाया जा रहा है। इससे तो साबित होता है की जेल में ही लालू प्रसाद यादव को मारने का षड्यंत्र बनाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.