अरवल: जिले में कोरोना संक्रमण का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सभी को जागरुक रहने की जरूरत है. इस दौरान जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी कहना है कि जांच कार्य में लगे लोग पूरे दिन कार्यरत रहें और आइसोलेशन की सभी दवाएं उपलब्ध रहें.
सभी पंचायत के गांवो में सैनिटाइजेशन का काम प्रारंभ
वहीं, डीएम ने कहा कि सभी पंचायत के गांवो में सैनिटाइजेशन का काम 29 जुलाई से प्रारंभ किया गया है और इस काम को हर हाल में 4 अगस्त तक पूरा कर लेना है. इसकी पूरी जिम्मेदारी मुखिया तथा पंचायत सचिव की होगी. इस काम को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करें.
नियमों का पालन करने का निर्देश
लॉकडाउन के नियमानुसार लोगों को मास्क पहना और सोशल डिस्टेसिंग का सख्त अनुपालन करने का निर्देश दिया है, लॉकडाउन के अनुपालन में किसी तरह की कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी.