अरवल: स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के साथ डीएम ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. डीएम ने जिले में संचालित चिकित्सकों की टीम की ओर से जांच कराकर उन्हें गांव के पंचायत के क्वॉरेंटाइन सेंटर में 14 दिन के लिए रखने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने की सलाह दी. कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए लोगों के घर-घर जाकर जागरूक करने का निर्देश दिया है.
लोगों को जागरूक कर रही प्रशासन
समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक को संबोधित करते हुए डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने और सुरक्षा के लिए विदेश एवं अन्य राज्यों से जिले में अभी तक जितने लोग आए हैं, उन लोगों का स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा जांच कराकर लगातार अद्यतन स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. इनके खाने, पीने, रहने आदि सभी सुविधाएं जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है. डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन घर-घर जाकर माइक से भी लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाने का प्रयास कर रही है.
व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार
समाहरणालय के सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार के साथ जिले के वरीय चिकित्सकों की टीम ने डीएम को आश्वस्त किया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी संक्रमित मरीज जिले में नहीं पाया गया है. लॉक डाउन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा भी माइक से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिसके कारण लोग अपनी सुरक्षा के लिए घर में ही रह रहे हैं. बैठक में असाध्य रोग विशेषज्ञ डॉ.अरविंद कुमार के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.