अरवल: जिले में जल जीवन हरियाली योजना के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति बनाई गई. इसकी अध्यक्षता डीएम रविशंकर चौधरी करेंगे. वहीं, इस समिति को लेकर डीएम ने जिला स्तरीय बैठक की. जिसमें वन विभाग को अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए गए.
इस बैठक में डीएम ने कहा कि 9 अगस्त तक जिले में 2 लाख 51 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में वन विभाग को तेजी से वृक्षारोपण का कार्य शुरू कर देना चाहिए. साथ ही डीएम ने कहा कि मनरेगा योजना के जरिए 57 हजार 155 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए.
किसे लगाने हैं कितने पेड़
समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सरकारी विभाग के अलावा रेड क्रॉस समेत सामाजिक संस्थानों की ओर से भी वृक्षारोपण कार्य करना है. वहीं, जीविका को 70 हजार, जल संसाधन विभाग को 10 हजार, लघु सिंचाई विभाग को 20 हजार, कृषि विभाग को 20 हजार, पथ निर्माण विभाग को 5 हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
पदाधिकारियों समेत अन्य लोगों को वृक्षारोपण करने के निर्देश
इसके अलावे डीएम ने कहा कि सभी लोगों को पौधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था वन प्रमंडल की ओर से किया जाएगा. वहीं, डीएम ने जिला उद्यान पदाधिकारी को फलदार वृक्ष लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में 20 हजार आम, 10 हजार अमरुद, 10 हजार पपीता और 10 हजार कटहल का पेड़ लगाया जाए. साथ ही उन्होंने जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावे सामाजिक संस्थान, पंचायत राज संस्थान के सदस्य मुखिया, पंचायत समिति और जिला परिषद समेत अन्य लोग को अपने-अपने सेवा क्षेत्रों में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया.