अरवल: आगामी 10 नवंबर को होने वाले मतगणना के मद्देनजर जिले के डीएम और एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त बैठक बुलायी. डीएम रविशंकर चौधरी और एसपी राजीव रंजन ने कहा कि मतगणना केन्द्र के चारों तरफ बेरिकेडिंग की जाएगी. बता दें की फतेहपुर के संडा कॉलेज को मतगणना केन्द्र बनाया गया है.
बैठक में डीएम रविशंकर चौधरी ने कहा कि मतगणना केन्द्र के अन्दर हॉल में कोई भी कर्मचारी एवं एजेंट अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे. कॉलेज के कैम्पस में अरवल एवं कुर्था के उम्मीदवारों के ऐजेंटों के अलग-अलग कैम्प की व्यवस्था की गई है. जो केन्द्र के परिसर में बैठकर वोटों की गिनती को सुनेंगे.
सौ मीटर की दूरी पर खड़े होंगे वाहन
मुख्य पदाधिकारी की गाड़ी छोड़ अन्य लोगों के वाहन केन्द्र से सौ मीटर रहेंगे. प्रत्याशियों के वाहन पार्किंग की व्यवस्था मधुबन में की गई है. मतगणना के दिन उमैराबाद, वलिदाद तथा कॉलेज के दोनों तरफ चेकिंग पोस्ट बनाया जाएगा. उमैराबाद, वलिदाद तथा कॉलेज रूट पर यातायात बंद रहेगा. निजी वाहन मतगणना के दिन नहर वाली सड़क से गुजरेंगे.
पर्याप्त मात्रा में लगेंगे सीसीटीवी
डीएम ने बताया की कॉलेज परिसर व परिसर के बाहर एक-एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. मतगणना केंद्र के अन्दर व कॉलेज परिसर के बाहर पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी जिला अधिकारी ने निर्देश दिए. कॉलेज परिसर के बाहर चाय की दुकान बंद रहेगी.
डीएम ने कहा की मतगणना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराना है. इसके लिए जिला प्रशासन चुनाव आयोग के हर गाइडलाइन का अनुपालन जिला करेगा. वहीं डीएम ने चेताया की अगर इसमें कोई कोताही बरतेंगे तो उन पर कार्रवाई होगी. इस बैठक में अपर समाहर्ता अरवल, निर्वाची पदाधिकारी अरवल एवं कुर्था, उप निर्वाचन पदाधिकारी अरवल, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमण्डल अरवल के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे।