अरवल: मत विभाजन के दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा उर्फ टुन्ना निर्विरोध विजेता घोषित किए गए. 25 सदस्य वाले नगर परिषद में मत विभाजन के दौरान 24 सदस्य मौजूद रहे. सभी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के विरोध में मतदान कर वर्तमान उपाध्यक्ष की कुर्सी को रिन्यूअल कर दिया.
समर्थकों में हर्ष का माहौल
बता दें पार्षदों ने ही कुछ दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया था. लेकिन मत विभाजन के दौरान स्थिति बदली हुई दिखी. सभी सदस्यों ने वर्तमान उपाध्यक्ष पर भरोसा जताते हुए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया. अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होते ही उपाध्यक्ष टुन्ना के समर्थकों में हर्ष का वातावरण कायम हो गया.
![arwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:21:50:1597920710_bh-arw-01-vice-president-won-bhc10133_20082020152206_2008f_1597917126_582.jpg)
सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था
चुनाव को लेकर समाहरणालय में सुरक्षा की चौक-चौबंद व्यवस्था की गई थी. जैसे ही उपाध्यक्ष बाहर निकले, पहले से मौजूद समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. इसके साथ ही नगर परिषद में चल रही गहमागहमी भी समाप्त हो गई.