अरवल: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी रवि शंकर चौधरी सहित जिले के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संविधान निर्माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि आज दुनिया उन्हीं के बताए 'सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय' के नक्शे कदम पर चलती है. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इस दौरान कोई भीड़-भाड़ नहीं दिखाई दी.
बाबा साहेब को श्रद्धांजलि
डॉ. भीमराव की जयंती के मौके पर मंगलवार को लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. राजनीतिक दलों के लोगों ने अपने आवास पर ही बाबा साहेब की जयंती मनाई. संविधान निर्माता की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि आज विभिन्न राजनीतिक दल के लोगों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पद चिन्हों पर चलकर समाज और देश की सेवा के लिए संकल्पित होना चाहिए.
हालांकि एसपी ने कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए लोगों को अपने घरों में ही महापुरुषों की जयंती मनाने की अपील की थी. जिसका लोगों ने पालन किया.
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
अरवल जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर डीएम, एसपी समेत उपविकास आयुक्त राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह समेत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.