अररिया: बिहार के अररिया नगर थाना (Araria Town Police Station) क्षेत्र के खलीलाबाद वार्ड संख्या 26 स्थित कब्रिस्तान से एक युवक का अधजला शव (Half Burnt Body Found in Araria) मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए कब्रिस्तान (Khalilabad Cemetery Araria) में सैकड़ों लोग जुट गए. लोगों ने युवक की हत्या कर शव पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की आशंका जतायी है. शव के पास से बोतल व माचिस का डिब्बा भी मिला है.
ये भी पढ़ें: Pocso court का ऐतिहासिक फैसला : एक ही दिन में गवाही और सजा
मामले की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. मृतक की पहचान स्थानीय मीर नगर निवासी अय्युब के 18 वर्षीय पुत्र हुजैफा उर्फ राजा के रूप में हुई है. राजा बचपन से ही अपने नाना के घर रहता था. इस बारे में जानकारी देते हुए मृतक के नाना नसीम उर्फ मीर साहब ने बताया कि युवक गुरुवार शाम से ही गायब था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच शव मिलने की सूचना मिली.
नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौप दिया. आसपास के लोगों ने आशंका जताई है कि युवक का किसी अन्यत्र हत्या कर शव को जलाने के बाद कब्रिस्तान में लाकर रख दिया गया होगा. हालांकि युवक की हत्या कैसे और क्यों हुई, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. हत्या के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं मिला है. मिलते ही एफआईआर दर्ज कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अररिया में 6 साल बाद भी पुल निर्माण का सपना अधूरा, प्रशासनिक लापरवाही से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP