अररिया : बिहार के अररिया में डूबने से युवक की मौत हो गई. मामला कोठीहाट स्थित नहर का है. जहां नहाने के दौरान गोलू (20 वर्ष) गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. युवक की डेड बॉडी भी बरामद हो चुकी है. मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वो अपने मौसी के यहां आया हुआ था. अपने दोस्तों के साथ वो नहर में नहाने गया था तभी वो डूब गया. युवक के घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- Motihari News : मोतिहारी में पंचों का फरमान, चाकूबाजी में घायल होने पर 3 लाख, मौत होने पर 5 लाख देना होगा मुआवजा
डूबने से युवक की मौत: युवक की पहचान गोलू कुमार पिता दिलीप दास वार्ड संख्या एक फारबिसगंज के रूप में हुई है. उसके साथ अन्य दो युवक भी नहा रहे थे जो तैर कर बाहर आ गए. किसी तरह से गोलू कुमार को नहर से बाहर निकाला और अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज लाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
''परिजन युवक को लेकर यहां अस्पताल लेकर आए थे. हमने जांच की तो पल्स खत्म हो चुकी थी. वो मरा हुआ था. परिजनों ने बताया कि वो पानी में डूब गया था''- चिकित्सक, अनुमंडल अस्पताल, फारबिसगंज
''पुलिस के मुताबिक युवक 2 दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था. उसकी मौत हत्या है या हादसा इसकी जांच की जा रही है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. दोनों दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.'' - फारबिसगंज थाना पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों की मांग है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. इधर पुलिस ने डूबने से मौत की बात स्वीकारी है लेकिन उसकी मौत कैसे हुई ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा.