अररियाः नरपतगंज प्रखंड (Narpatganj Block) के पोसदाहा पंचायत में जामुन के पेड़ पर चढ़कर एक युवक ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में खुदकुशी (suicide) कर ली. घटना के दौरान सभी परिजन मूकदर्शक बने रहे. जब तक परिजन कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें: अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बिहार के सहरसा में याचिका दायर
घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक के शव को जामुन के पेड़ से उतारकर घर लाया. वहीं सूचना पर पहुंची नरपतगंज थाना पुलिस ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली. साथ ही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया भेज दिया.
मृतक खैरा पंचायत के वाार्ड 7 निवासी 25 साल का मोहम्मद फूलो पिता मोहम्मद शौकत अली है. बताया जाता है कि युवक घर मेंं आपसी कलह के कारण हमेशा मारपीट और तोड़फोड़ करता था. गुरुवार को घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर पोसदहा पंचयत के गेरुवा नदी के पास परिजन द्वारा खेत में धान काटा जा रहा था. उसी क्रम में युवक घर में तोड़फोड़ करने के बाद खेत पहुंचा और जामुन के पेड़ पर चढ़ गया. उसके बाद अचानक उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: अविनाश झा हत्याकांड: पप्पू यादव ने की सीबीआई जांच की मांग
जब तक परिजन कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई. युवक तीन भाई था. कुछ दिन पूर्व गांव में ही उसकी शादी हुई थी. घटनाा को लेकर परिजन की माने तो युवक का मानसिक संतुलन खराब रहने के कारण अक्सर घर में वो विवाद करता था.