अररिया: जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर स्वीप गतिविधियों में जिला प्रशासन की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को तेज कर दिया गया है. इसी क्रम में जिला आपूर्ति अधिकारी के देख-रेख में सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली विक्रेता की ओर से लोगों को जागरुक किया जा रहा है.
विक्रेता सभी उपभोक्ताओं को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ मतदान के महत्व पर प्रकाश डाल रहे हैं. मतदान करने के लिए सभी संबंधित आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 5265 प्रतिभागियों की ओर से भाग लिया गया.
विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग ने तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान कर दिया है. पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.