अररिया: बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) के द्वारा रामचरित्रमानस पर दिए गए विवादित बयान के बाद सूबे में सियासी संग्राम छिड़ा हुआ है. उनके बयान के बाद बिहार की सियासत में भूचाल मचा है. सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी लगातार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की इस्तीफे की मांग कर रही है. इसी क्रम में अररिया में विश्व हिंदू परिषद ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया है.
VHP ने अररिया में शिक्षा मंत्री का पुतला दन किया : मिली जानकारी के अनुसार विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रामचरित्रमानस पर दिए गए बयान के विरोध में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन किया. जिले में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरित्रमानस पर दिए गए ब्यान का लगातार विरोध जारी है. लोग शिक्षा मंत्री के बयान का लगातार विरोध कर उन्हें इस बात को लेकर माफी मांगने कr भी की बात कर रहे हैं, इसी को लेकर अररिया बस स्टैंड पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का पुतला दहन कर नाराजगी जताई गई.
शिक्षा मंत्री के बयान पर लोगों ने जताई नाराजगी : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया. मौके पर मौजूद विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता शुभम कुमार चौधरी ने कहा कि- 'रामचरित्र मानस पर शिक्षा मंत्री का दिए गए बयान से पूरा हिन्दू समाज आहत है. उनको रामचरित्रमानस का ज्ञान ही नहीं है. उन्हें हमसे माफी मांगी चाहिए और इसलिए हम लोग उनका विरोध कर रहे हैं. वो शिक्षा मंत्री हैं उनके बयान बहुत मायने रखता है.'
शिक्षा मंत्री ने दिया था विवादित बयान : गौरतलब है कि रामचरितमानस के एक चौपाई का हवाला देते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने कहा था कि- 'यह ग्रंथ समाज में नफरत फैलाती हैं. ये दलित, महिलाओं को शिक्षा देने से वंचित करता है.' जिसके बाद बिहार की राजनीतिक माहौल गरमा गया है. इसी क्रम में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान से आहत आचार्य किशोर कुणाल 22 जनवरी को एक संगोष्ठी बुला रहे हैं.