ETV Bharat / state

बिजली विभाग पर भड़के ग्रामीणों ने की आगजनी, बोले- 4 घंटे की बिजली का बिल आता है हजारों रुपया

लोगों का कहना है कि बिजली तो मिलती नहीं, लेकिन मनमाने तरीके से बिल भेज दिया जाता है. एक साल में 12 से 16 हजार बिजली का बिल आता है. जो गरीब लोग दे नहीं सकते हैं.

हंगामा करते लोग
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 1:17 PM IST

अररियाः रानीगंज प्रखंड में चरमराती बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं ने एनएच 327ई को घंटो जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर अड़े रहे, लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

चरम पर है लोगों का आक्रोश
अनियमित विद्युत आपूर्ति से नाराज सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार को छतियौना पंचायत के रेही गांव के पास एनएच 327 ई को जाम कर दिया. छतियौना, धामा व कुपाड़ी समेत विभिन्न पंचायतों के लोगों ने विभागीय पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लोगों का आक्रोश चरम पर था.

बयान देते ग्रामीण

लोगों ने दिखाई एकजूटता
चिलचिलाती धूप में भी लोग एकजूटता के साथ मुख्य सड़क पर अंतिम संघर्ष किये जाने की बात कह रहे थे. सुबह दस बजे से ही सड़क के
बीचों-बीच मोटरसाइकिल की कतार लगा कर आवागमन ठप कर दिया गया. टायर जला कर सैकड़ों उपभोक्ता प्रदर्शन करने लगे. मुख्य सड़क पर आवागमन ठप होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

jam
वाहनों की लंबी कतारें

कई पंचायत के लोग परेशान
मौके पर मौजूद धामा के मो परवेज आलम, मो शहबाज, कुपाड़ी के मो. मुख्तार और छतियौना के मो इम्तियाज ने कहा कि सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है, लेकिन 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है. उपर से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बिजली तो मिलती नहीं लेकिन मनमाने तरीके से बिल भेज दिया जाता है. एक साल में 14 से 16 हजार तक बिजली का बिल आता है. जो गरीब लोग दे नहीं सकते हैं.

road accident
सड़क जाम में फंसे लोग

बीडीओ ने दिया आश्वासन
वहीं, दोपहर पौने दो बजे रानीगंज थाना के एएसआई भोला राम और आरएस ओपी के एएसआई अर्जुन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन विभागीय पदाधिकारी की तरफ से समुचित आश्वासन मिलने की बात कह कर उपभोक्ता सड़क से नहीं हटे. बाद में बीडीओ राजा राम पंडित ने मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह में विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म करवाया.

aagjani
आगजनी कर प्रदर्शन करते लोग

अररियाः रानीगंज प्रखंड में चरमराती बिजली व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों ने आगजनी कर प्रदर्शन किया. गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं ने एनएच 327ई को घंटो जाम कर दिया. इस दौरान ग्रामीण बिजली व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर अड़े रहे, लेकिन विभाग का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

चरम पर है लोगों का आक्रोश
अनियमित विद्युत आपूर्ति से नाराज सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार को छतियौना पंचायत के रेही गांव के पास एनएच 327 ई को जाम कर दिया. छतियौना, धामा व कुपाड़ी समेत विभिन्न पंचायतों के लोगों ने विभागीय पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से लोगों का आक्रोश चरम पर था.

बयान देते ग्रामीण

लोगों ने दिखाई एकजूटता
चिलचिलाती धूप में भी लोग एकजूटता के साथ मुख्य सड़क पर अंतिम संघर्ष किये जाने की बात कह रहे थे. सुबह दस बजे से ही सड़क के
बीचों-बीच मोटरसाइकिल की कतार लगा कर आवागमन ठप कर दिया गया. टायर जला कर सैकड़ों उपभोक्ता प्रदर्शन करने लगे. मुख्य सड़क पर आवागमन ठप होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

jam
वाहनों की लंबी कतारें

कई पंचायत के लोग परेशान
मौके पर मौजूद धामा के मो परवेज आलम, मो शहबाज, कुपाड़ी के मो. मुख्तार और छतियौना के मो इम्तियाज ने कहा कि सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है, लेकिन 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पाती है. उपर से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. लोगों का कहना है कि बिजली तो मिलती नहीं लेकिन मनमाने तरीके से बिल भेज दिया जाता है. एक साल में 14 से 16 हजार तक बिजली का बिल आता है. जो गरीब लोग दे नहीं सकते हैं.

road accident
सड़क जाम में फंसे लोग

बीडीओ ने दिया आश्वासन
वहीं, दोपहर पौने दो बजे रानीगंज थाना के एएसआई भोला राम और आरएस ओपी के एएसआई अर्जुन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन विभागीय पदाधिकारी की तरफ से समुचित आश्वासन मिलने की बात कह कर उपभोक्ता सड़क से नहीं हटे. बाद में बीडीओ राजा राम पंडित ने मौके पर पहुंचकर एक सप्ताह में विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाने का आश्वासन देकर सड़क जाम खत्म करवाया.

aagjani
आगजनी कर प्रदर्शन करते लोग
Intro:चरमराती बिजली व्यवस्था को ले रानीगंज में ग्रामीणों ने किया आगजनी कर प्रदर्शन। गर्मी से परेशान उपभोक्ताओं ने किया एनएच 327ई को घंटो जाम किया। विभागीय अधिकारियों के दुवारा मनमानी व अनाप शनाप बिल भेजने का लगाया आरोप। व्यवस्था सुधरवाने की मांग को लेकर अड़े रहे ग्रामीण।Body:अररिया के रानीगंज प्रखंड में अनियमित विद्युत आपूर्ति से नाराज सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बुधवार को छतियौना पंचाायत के रेही गांव के समीप एनएच 327 ई जाम कर दिया. छतियौना, धामा व कुपाड़ी सहित विभिन्न पंचायतों के आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने विभागीय पदाधिकारी पर कथित मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मौके पर प्रदर्शन किया. भीषण गरमी में बिजली को लेकर लालायित लोगों के बीच आक्रोश चरम पर था. चिलचिलाती धूप में भी विरोध जता रहे लोग एकजूटता के साथ मुख्य सड़क पर अंतिम संघर्ष किये जाने की बात कह रहे थे. एक तरफ बिजली की कटौती, तो दूसरी तरफ मनमाना बिल की मार झेल रहे लोग साफ तौर पर निर्णायक परिणााम की मांग पर डटे हुए थे. सुबह दस बजे से ही सड़क के बीचो-बीच मोटरसाइकिल की कतार लगा कर आवागमन ठप कर दिया गया. देखते ही देखते टायर जला कर सैकड़ों उपभोक्ता प्रदर्शन करने लगे. मौके पर धामा के मो परवेज आलम, मो सहवाज, कुपाड़ी के माो मुख्तार, मो रेहान, मो ताजुद्दीन, छतियौना के मो इम्तियाज, ने कहा कि सरकार एक तरफ निर्बाध तौर पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस क्षेत्र के लोगों को 24 घंटे में महज तीन से चार घंटे ही बिजली की सुविधा नसीब हो पाता है. इस पर लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. बिजली बिल भी अनाप-सनाप भेज दिया जाता है. उपभोक्ताओं ने कहा कि नियमित तौर पर पूरी रात बिजली बाधित होने लगी है. शाम ढलते ही संबंधित क्षेत्रों में अधेरा कायम हो जाता है. भीषण गरमी में अधेरी रात गुजारना परेशानी का सबब बनने लगाा है. दिन भर मेेहनत-मजदूरी करने केे बाद रात में बिजली के पंखा में आराम करने की चाहत आज तक अधुरा रह गया है. कभी भी नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने की बात उपभोक्ता ने कहा. वहीं मुख्य सड़क पर आवागमन ठप होने सेे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. दोपहर पौने दो बजे रानीगंज थाना के एएसआइ भाोला राम व आरएस ओपी के एएसआइ अर्जून सिंह सदल बल मौके पर पहुंचे. दोनों पुलिस पदाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को मनाने का प्रयास किया. लेकिन विभागीय पदाधिकारी के माध्यम से समुचित आश्वासन मिलने की बात कह कर उपभोक्ता सड़क पर अड़े रहे. बाद मेंं बीडीओ राजा राम पंडित मौके पर पहुचं. बीडीओ ने एक सप्ताह में विद्युत व्यवस्था मेंं सुधार करवाने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त करवाया.Conclusion:संबंधित विसुअल स्टिल के साथ
बाइट उपभोक्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.