अररिया: जिल में एक प्रेमी जोड़े की गांव वालों ने पकड़कर शादी करा दी, लेकिन ये शादी प्रेमी जोड़े सहित गांव वालों पर महंगी पड़ गई. पुलिस ने अब इस लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा कर शादी को लेकर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
अररिया के फारबिसगंज अनुमंडल में घोड़ाघाट पंचायत में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई. पंचायत के हजारों लोग और मुखिया ने एक प्रेमी जोड़े को पकड़कर शादी करा दी. पूरे रस्म और रिवाजों के साथ दोनों की शादी कराई गई. इस दौरान कोई सोशल डिस्टेंस पालन करते नहीं दिखा. सभी सोशल डिस्टेंस और लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे थे. इस पूरे प्रकरण का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
50 पर प्राथमिकी दर्ज
वहीं, वीडियो वायरल के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. पुलिस ने सिमराहा थाना में 27 नामजद और 23 अज्ञात के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, इस विवाह का वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.