ETV Bharat / state

कृषि कानून वापसी पर वामपंथियों ने निकाला विजय जुलूस, PM मोदी के खिलाफ की नारेबाजी - कृषि कानून 2020

कृषि कानून वापस (withdrawal of agricultural law) होने की खुशी में अररिया में विजय जुलूस (Vijay juloos) निकाला गया. शहर का भ्रमण करते हुए जुलूस चांदनी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया.

किसान कानून वापसी पर विजय जुलूस
कृषि कानून वापसी पर विजय जुलूस
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 4:02 PM IST

अररियाः कृषि कानून वापस (withdrawal of agricultural law) होते ही किसानों ने खुशी का इजहार किया है. इसे लेकर शनिवार को हर जगह किसान और वामपंथी पार्टियां (Left parties) विजय जुलूस (Vijay juloos) निकाल रही हैं. अररिया में भी वामपंथियों ने जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

प्रधानमंत्री के किसान कानून वापस लिए जाने के बाद से विभिन्न संगठन और राजनीतिक दल इसे सेलिब्रेट करने में लगे हैं. इसे लेकर वामपंथियों ने एक विजय जुलूस निकाला. जो शहर के बस स्टैंड से होते हुए चांदनी चौक पहुंचा. शहर का भ्रमण करते हुए जुलूस चांदनी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में शामिल लोग प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे.

देखें वीडियो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानून लाए थे, जिसका विरोध पूरे देश के किसान और मजदूर संगठन कर रहे थे. लगातार कई महीनों से जारी इस आंदोलन को प्रधानमंत्री के ऐलान ने विराम लगा दिया. अब राजनीतिक दल और विभिन संगठन सभी इसे अपनी जीत मान रहे हैं. वहीं तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस (Congress) भी आज देशभर में किसान विजय दिवस मना रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के फैसले का पक्ष-विपक्ष किसान संगठनों ने किया स्वागत, राहुल बोले- अन्याय पर हुई जीत
बता दें के पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हम यह बिल लाए थे. लेकिन इस कानून को वापस लेने के लिए किसान संगठन पिछले 1 साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि इस कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि हमने किसानों की बातों और उनके तर्क को समझने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जिन कानूनों पर ऐतराज था उनको समझने में सरकार ने भरपूर कोशिश की. लेकिन किसानों के एक वर्ग को हम लोग समझा नहीं पाए.

नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

अररियाः कृषि कानून वापस (withdrawal of agricultural law) होते ही किसानों ने खुशी का इजहार किया है. इसे लेकर शनिवार को हर जगह किसान और वामपंथी पार्टियां (Left parties) विजय जुलूस (Vijay juloos) निकाल रही हैं. अररिया में भी वामपंथियों ने जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ेंः बोले बीजेपी नेता- क्या किसानों की जमीन हड़पने वाली कांग्रेस मनाएगी विजयोत्सव, जनता सब जानती है

प्रधानमंत्री के किसान कानून वापस लिए जाने के बाद से विभिन्न संगठन और राजनीतिक दल इसे सेलिब्रेट करने में लगे हैं. इसे लेकर वामपंथियों ने एक विजय जुलूस निकाला. जो शहर के बस स्टैंड से होते हुए चांदनी चौक पहुंचा. शहर का भ्रमण करते हुए जुलूस चांदनी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. जुलूस में शामिल लोग प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का नारा लगा रहे थे.

देखें वीडियो

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन कृषि कानून लाए थे, जिसका विरोध पूरे देश के किसान और मजदूर संगठन कर रहे थे. लगातार कई महीनों से जारी इस आंदोलन को प्रधानमंत्री के ऐलान ने विराम लगा दिया. अब राजनीतिक दल और विभिन संगठन सभी इसे अपनी जीत मान रहे हैं. वहीं तीन कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद कांग्रेस (Congress) भी आज देशभर में किसान विजय दिवस मना रही है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के फैसले का पक्ष-विपक्ष किसान संगठनों ने किया स्वागत, राहुल बोले- अन्याय पर हुई जीत
बता दें के पीएम मोदी ने शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हम यह बिल लाए थे. लेकिन इस कानून को वापस लेने के लिए किसान संगठन पिछले 1 साल से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि इस कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए. उन्होंने ये भी कहा कि हमने किसानों की बातों और उनके तर्क को समझने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. जिन कानूनों पर ऐतराज था उनको समझने में सरकार ने भरपूर कोशिश की. लेकिन किसानों के एक वर्ग को हम लोग समझा नहीं पाए.

नोटः ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.