अररिया: बिहार के अररिया में निगरानी का छापा (Vigilance Department raid in Araria) पड़ा है. भू अर्जन पदाधिकारी सह सासाराम नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के पैतृक निवास फारबिसगंज में ये छापेमारी की गई है. निगरानी के डीएसपी अरुण कुमार पासवान ने बताया कि तीन घंटे तक चली छापेमारी के दौरान जमीन के कागजात, डेढ़ लाख रुपए और जेवरात बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सासाराम नगर आयुक्त के आवास पर निगरानी का छापा, 15 लाख कैश और सोना बरामद
निगरानी विभाग के छापेमारी से सरकारी अधिकारियों और व्यवसायियों में हड़कंप है. पटना से आई निगरानी विभाग की टीम के डीएसपी अरुण कुमार पासवान ने बताया कि राजेश कुमार गुप्ता पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में 25 नवंबर को मामला दर्ज किया गया है. जिसमें 90 लाख के गबन का आरोप लगा है.
निगरानी डीएमपी ने कहा कि इसको लेकर कई टीमें उनके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी उनके सासाराम, फारबिसगंज और पटना में दो जगह समेत कुल चार जगहों पर एक साथ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराब तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा, गिरोह का सरगना गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि फारबिसगंज में उनके पैतृक निवास में छापेमारी की जा रही है. करीब तीन घंटे की छापेमारी में दो दर्जन से अधिक जमीन के कागजात, डेढ़ लाख रुपए और जेवरात बरामद किए गए है. उन्होंने कहा कि फारबिसगंज में 9 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की है.
इस टीम में पुलिस उपाध्यक्ष अरुण कुमार पासवान के अलावा विजिलेंस के डीएसपी अरुणोदय पांडे, समीरचंद्र झा, जितेश पांडे, सब-इंस्पेक्टर डीएन श्रीवास्तव, डीएसपी सतनाम कुमार, सिपाही सुजीत सहित अन्य बल शामिल थे.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP