अररियाः जिले में एक के बाद एक दोबारा अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक के निकट पेट्रोल पंप की है. जहां देर रात एक बाइक पर सवार तीन बेखौफ अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार दी. जिसकी सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वहीं, हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही पेट्रोल पंप कर्मी की मौत हो गई.
अपराधियों ने मारी गोली
बताया जाता है कि पहले अपराधियों ने गाड़ी में तेल भरवाया. उसके बाद पेट्रोल पंप कर्मी को गोली मार कर फरार हो गए. घटना के बाद काफी शोरगुल होने लगा. उसके बाद पेट्रोल पंप मालिक की गाड़ी से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां जाने रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.