अररिया (फारबिसगंज ) : बस पड़ाव सुभाष चौक के पास से जाली नोटों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. दोनों तस्करों के पास से 100-100 और 50-50 रुपये के 62200 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं.
फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से गुप्त सूचना मिली थी कि आज यहां इस कारोबार में संलिप्त लोगों द्वारा स्थानीय एजेंट को नोटों की डिलीवरी देनी है. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.
![1](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/_07042021170937_0704f_1617795577_471.jpg)
ये भी पढ़ें- पंजाब के लुधियाना में अररिया के तीन मजदूरों की मौत, 35 घायल
दबोचे गए दोनों लोग पूर्णिया के रहने वाले हैं. एक का नाम संतोष मंडल, पिता जीतन मंडल कसमरा धमदाहा और दूसरा सोनू पीके राज, पिता लालाजी शत्रुघ्न वरनेश्वर बड़हरा निवासी है. हिरासत में लिए गए दोनों दोनों व्यक्तियों से पूछताछ के आधार पर इस कारोबार में शामिल कई अन्य लोगों के बारे में पता चला है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.